Uncategorized

Bareilly Crime News: पेड़ पर लटका मिला दलित युवक का शव, मुस्लिम लड़की से था प्रेम प्रसंग, पुलिस ने शुरू की जांच

बरेली : Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दलित युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। दलित युवक पर मुस्लिम समुदाय की लड़की को भगा ले जाने का आरोप था और दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि मृतक सूरज और मुस्लिम समुदाय की युवती एक दूसरे से मोहब्बत करते थे। वहीं बताया जा रहा है कि, लड़की के परिजनों ने युवक के परिजनों को हत्या की धमकी दी थी। सूरज का शव आज सुबह पेड़ से लटका मिला था और इसके बाद परिजनों के तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने लड़की के पिता छुट्टन, भाई तस्लीम, इरशाद हुसैन पत्रकार, अशफाक, रहमान समेत 10-15 अज्ञात के नाम मुकदमा दर्ज हो गया है।

यह भी पढ़ें : Lal Kitab Ke Upay : लाल किताब के ये उपाय बदल देंगे आपके जीवन की दशा, मिलेंगे हैरान करने वाले परिणाम 

पुलिस ने कही ये बात

Bareilly Crime News:  मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, बीएनएस की धारा 191 (2),103(1), 238,352,351(2), 3(2)v के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। तथ्‍यों के आधार पर आरोपियों से पूछताछ होगी। दरअसल शीशगढ़ कस्बे के रहने वाले सूरज का फतेहगंज पश्चिमी में शव मिला था। पुलिस अफसर ने बताया कि सूरज और मुस्लिम युवती के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है और दोनों कहीं चले गए थे। थाना शीशगढ़ में लड़की के परिवार ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था और इसके बाद युवती को बरामद कर लिया गया था। पुलिस एफआईआर दर्ज करते हुए सूरज को तलाश कर रही थी। जिसका शव शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी में लटका मिला।

यह भी पढ़ें : Aap Ki Baat: दरिंदगी की वो दास्तान, गुस्से में हिंदुस्तान… आखिर कब बाहर आएगा कोलकाता कांड का पूरा सच? 

प्राइवेट जॉब करता था युवक

Bareilly Crime News:  सीओ नितिन कुमार ने बताया कि सूरज और मुस्लिम युवती के बीच प्रेम संबंध थे। सूरज उत्तराखंड के रूद्रपुर में प्राइवेट जॉब कर रहा था और युवती उसके साथ रह रही थी। इस बीच जब लड़की के परिवार ने अपहरण करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था तो पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। पुलिस ने सूरज की तलाश की थी, लेकिन वह फरार था। इसके बाद भिटौली नगला के समीप पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ उसका शव बरामद हुआ और उसे पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फारेंसिक टीम और अन्‍य ने मौके पर पहुंचकर जांच और साक्ष्‍य बरामद किए हैं। आगे की जांच हो रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button