Uncategorized

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोती थारवानी ने व्यापारी को दुकान में ताला लगाने की दी धमकी,थाने में हुई शिकायत

*ये वही मोती थारवानी हैं जिसने ड्यूटी में तैनात सिपाही के साथ की थी मारपीट।*

*सिपाही मारपीट मामले में पुलिस ने जेल की हवा भी खिलाई थी फिर भी कांग्रेस पार्टी ने कोई एक्शन नही लिया ?*

*सिपाही के मारपीट मामले में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने इसी मोती थारवानी का पक्ष लिया था।*

*(पत्रकार महफूज खान की रिपोर्ट)*

बिलासपुर:- इस समय बिलासपुर में गुंडागर्दी ,मारपीट,अगवा करने की घटना दिनों दिन बढ़ती जा रही है वही पुलिस अपनी पूरी मुस्तैदी से अपना काम करने का पूरा प्रयास कर रही हैं कानून व्यवस्था बनाने में दिन रात लगी हुई है वही सरकार की किरकिरी उन्ही के पार्टी के नेता करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं इस मामले में बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी सबसे आगे हैं इस मामले में सरकार की किरकिरी करने में ये व्यक्ति ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ता जिसमे सरकार की बदनामी न हो आपको याद ही होगा विगत दिनों ये ब्लॉक अध्यक्ष भरे बाजार एक यातयात सिपाही के साथ मारपीट करता हैं जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था आमजनता के मन में इसके इस घिनौने कार्य के प्रति आक्रोश भी देखा गया जिसके चलते पुलिस ने भी एक्शन लिया तो ये कांग्रेस नेता फरार हो गया था जिसे पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया गया था और जेल की हवा खिलाई थी।

आज की घटना भी काफी निंदनीय है व्यापारियों में भी काफी आक्रोश मोती थारवानी कांग्रेस नेता ब्लॉक अध्यक्ष ने व्यापार विहार स्थित विनोद संतवानी की बाला जी ट्रेडर्स दुकान में जाकर दुकानदार से गाली गलौज करते हुए दुकानदार को धमकी दी और पैसा न देने पर एक सप्ताह के बाद ताला लगाने की धमकी दी भरे बाजार घटना होते कई व्यापारियों ने देखी मोती थारवानी कांग्रेस नेता का व्यापारी से किसी प्रकार का कोई पैसा का लेनदेन नही व्यापारी उसे जानता भी नहीं था दुकानदार ने थाने में शिकायत अनुसार कांग्रेस नेता उनकी दुकान में घुस कर उसने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी पैसा एक सप्ताह में देने की धमकी देने लगा नही देने पर दुकान में एक सप्ताह के बाद ताला लगाने की धमकी देने लगा जिससे व्यापारी ने अपने जान माला की असुरक्षा को देखते हुए थाना तार बहार में शिकायत दर्ज कराई व्यापारी ने बताया की कांग्रेस नेता एवम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से उसका किसी भी प्रकार का कोई पैसा का लेनदेन नही है उसके बावजूद वो उसे धमकी और गाली गलौज किया, पुलिस शिकायत में एफ आई आर करने अनुरोध किया हैं।

*बिलासपुर विधायक के खास समर्थकों की गिनती में होती है मोती थारवानी की -:*

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के खास समर्थक हैं मोती थारवानी ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि विधायक शैलेश ने सिपाही के साथ मारपीट मामले में मोती थारवानी का पक्ष लिया था और मीडिया में पुलिस के खिलाफ बयानबाजी भी की थी जिसकी चर्चा उस समय शहर में चारो तरफ थी और इसकी निंदा भी हों रही थी इसके अलावा बिलासपुर विधायक के साथ उन्हें कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत करते देखा भी गया हैं लेकिन अब व्यापारी के साथ हुई घटना में विधायक शैलेश पांडेय जी का क्या रुख रहता है अपने समर्थक कांग्रेस नेता मोती थारवानी के साथ खड़े होते हैं या व्यापारी को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Back to top button