छत्तीसगढ़

20 गरीब लोगों को मिला नया राशनकार्ड

*कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं*

*आज हुई 98 मामलों की सुनवाई*

*20 गरीब लोगों को मिला नया राशनकार्ड*

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने तत्काल हो सकने वाले कुछ कामों का जहां जनदर्शन में ही समाधान कर दिया वहीं जांच एवं परीक्षण की जरूरत वाले कुछ गंभीर किस्म के मामलों को टीएल में पंजीकृत करते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को समय-सीमा दी। जनदर्शन में आज कलेक्टर ने 98 मामलों की सुनवाई की। उन्होंने जरूरतमंद 20 लोगों को मौके पर ही राशनकार्ड बनवाकर दिये, जिससे सभी ने खुश होकर त्वरित सुनवाई के लिए कलेक्टर को धन्यवाद दिया।
कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने आज शहर सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों और किसानों से एक-एक कर मुलाकात कर बड़ी इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनी। तहसील सकरी के ग्राम बिनौरी निवासी श्री राजाराम, श्री रामू ने नेशनल हाईवे क्रमांक 130 ए में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने मामले को टीएल में दर्ज करते हुए एसडीएम तखतपुर को सौंपा। सरकण्डा निवासी श्रीमती संध्या दुबे ने कलेक्टर से मुलाकात कर निराश्रित पेंशन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को मामले का परीक्षण करने के निर्देश दिए। तखतपुर ब्लॉक के ग्राम कोड़ापुुरी के श्री उमाशंकर ने बेजा कब्जा हटवाने की गुहार लगवाई। उन्होंने बताया कि कोड़ापुरी के शासकीय भूमि पर उप सरपंच द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। एसडीएम तखतपुर को जांच करने कहा गया है। ब्लॉक कोटा के शासकीय प्राथमिक शाला खैरा के शिक्षक श्री दुर्गेश कुमार ने संविलियन कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि उनकी नियुक्ति शिक्षाकर्मी के रूप में 3 दिसम्बर 2019 को हुई थी। तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी संविलियन नहीं हो पाया है। कलेक्टर ने मामले का परीक्षण करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए है। मस्तूरी तहसील के ग्राम जोधरा निवासी श्री तपेशचंद्र तिवारी ने रिकार्ड दुरूस्तीकरण के लिए अर्जी लगाई। इस मामले को एसडीएम मस्तूरी देखेंगे।
तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेवरा के सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अरपा भैंसाझार परियोजना के तहत चोरभट्ठी वितरक नहर के पार को कृषि विस्तार कार्य योग्य, सर्विस रोड एवं पुलिया निर्माण करवाने की मांग की। कलेक्टर ने मामले को टीएल में रखते हुए जल संसाधन विभाग को परीक्षण करने के निर्देश दिए। सकरी तहसील के ग्राम निरतु के श्री अशोक यादव ने अपनी पुत्री का नोनी सुरक्षा योजना में पंजीयन करवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने इस मामले को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को सौंपा।

Related Articles

Back to top button