Uncategorized

बाल दिवस का बदला रंग , डीबी वेंचर्स की ओर से उपहार साम्रगी पाकर खिला उमंग

*समाजसेवी धीरेन्द्र बाजपेयी जी को अपने बीच पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे । सांस्कृतिक कार्यक्रम ,मांडल और बच्चों को छत्तीसगढ़ राज्य के द्धारा प्रदत्त साइकिल का किया वितरण ।*

चाम्पा-  बच्चों को बचपन में गुनगुना प्यार और सम्मान चाहिए । घर हो या विद्यालय प्रतिदिन बच्चों की किलकारियों की गूंज सुनाई देती हैं । परंतु जब बालदिवस पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पूरा दिन मस्ती करने का मौका मिले तो कहना ही क्या । दरअसल हर साल देश के पहले प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बालदिवस के रुप में मनाया जाता हैं । जवाहरलाल नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे जिसके कारण वर्ष 1964 को नेहरू जी के मरणोपरांत केन्द्र सरकार ने बाल दिवस के रुप में विद्यालयों को निर्देशित किया , जिसके फलस्वरुप देश भर में 14 नवंबर को बालदिवस के रुप में मनाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं ।इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय भोजपुर , चांपा में शाला विकास समिति के तत्वावधान में बालदिवस का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं डीवी वेंचर्स के डायरेक्टर धीरेन्द्र बाजपेयी के मुख्य आतिथ्य , पार्षद डुग्गू प्रधान व नागेन्द्र गुप्ता जी के विशिष्ट आतिथ्य और भरत देवांगन की उपस्थिति में मां सरस्वती देवी की पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । बच्चों के द्वारा प्रतिस्थापित मांडल को प्रदर्शित किया गया । बच्चों के द्धारा बाल सृजनशीलता की प्रशंसा अतिथियों ने किया और उन्हें उपहार साम्रगी वितरित की । छत्तीसगढ़ सरकार के द्धारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । प्राचार्य श्रीमती नीरा प्रधान और शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सबने सराहा । छोटे-छोटे बच्चों की किलकारियों से माहौल गूंजमान हो उठा । सभी के चेहरे पर खुशियों ने उस समय दस्तक दी , जब बच्चों को छत्तीसगढ़ सरकार के द्धारा चमचमाती हुई सायकल वितरण की गई । शाला विकास समिती के अध्यक्ष धीरेंद्र बाजपेयी जी के द्वारा गरीब बच्चों को साइकिल वितरण करवाया गया । इस अवसर पर धीरेंद्र बाजपेयी ने बच्चों को बालदिवस की हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी और अपने साथ लाएं छोटे-छोटे बच्चों के लिए पेन , चिप्स बिस्किट्स और ट्राफी वितरित किए । छत्तीसगढ़िया वेशभूषा धारण और गहनों से लदी हुई बच्चियां आकर्षण का केन्द्र बनी रही । नन्हें-मुन्ने के प्रति अगाध प्रेम , स्नेह और कार्यक्रम के प्रति जागरूकता और प्रोत्साहन से चेहरे खिल उठे । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक गण , वार्ड के गणमान्य नागरिक , नरेंद्र शर्मा, रामनारायण प्रधान , शशिभूषण सोनी , रंगकर्मी किशन लठारे सहित अन्यान्य लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button