धर्म

रतनपुर के भैरव बाबा मंदिर में आज से भैरव जयंती महोत्सव की शुरुआत हो गई ह

रतनपुर -जिसका भव्य शोभायात्रा निकालकर नगर का भ्रमण करते हुए देवी देवताओं को पहले आमंत्रित कर दुलाहर तालाब से जल भर कर भैरव बाबा मंदिर पहुँचे भैरव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जागेश्वर अवस्थी ने भैरव जयंती महोत्सव का उद्देश्य बताते हुए कहा नव दिनों तक निरंतर वैदिक विद्वानों के द्वारा होगा विभिन्न अनुष्ठान एवं क्षेत्र अधिपति क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ को रुद्राष्टाध्याई के विशेष मंत्रों के द्वारा नव दिनों तक से दी जाएंगी विशेष आहुतिया , पाँच कुड़ी रूद्र महायज्ञ जो विश्वास शांति जनकल्याण के लिए किया जा रहा है शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रसिद्ध दुलारा तलाब से जल लेकर एवं देवगढ़ को आवाहित पूजा किया गया तदुपरांत मंदिर पहुंचने पर भव्य शोभायात्रा के साथ बाजे गाजे एवं ढोल के साथ कलश यात्रा से प्रारंभ होकर रुद्र महायज्ञ का आगाज हुआ प्रत्येक वर्ष मार्घ कृष्ण पक्ष अष्टमी को भगवान भैरव जी का जयंती बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं इस साल भी नौ दिवसीय आयोजन मंदिर प्रबंधन द्वारा रुद्र महायज्ञ एवं अन्य अनुष्ठान इस जयंती में कराए जा रहे हैं

जिसका मंगलवार को कलश यात्रा एवं पंचांग पूजा करके भैरव जयंती महोत्सव प्रारंभ हुआ वही रात 9 बजे से बालोद जिला से पहुँचे हुए रामलीला मंडली के द्वारा सुंदर रामलीला का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें भगवान श्री रामचंद्र जी का जीवित झांकी निकाल कर इस आयोजन में मंदिर प्रबंधन पंडित जागेश्वर अवस्थी के साथ-साथ मंदिर की अन्य सहयोगी पंडित दिलीप दुबे पंडित महेश्वर पांडे पंडित राजेंद्र पंडित गिरधारी पांडे पंडित कान्हा तिवारी एवं रवि तंबोली एवं मंदिर के समस्त विशेष से जुटे हुए हैं

Related Articles

Back to top button