छत्तीसगढ़

बाल दिवस पर शालेय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन।

बाल दिवस पर शालेय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन।

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
शासकीय नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू जी के जन्म दिवस बाल दिवस के अवसर पर बच्चो के लिए यादगार करने के लिए शाला के प्रधान पाठक विकास कायरवार एवं साथी सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओ के मार्गदर्शन मे शालेय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि नगर निगम बिलासपुर के एम आई सी सदस्य तथा वार्ड 10 के पार्षद श्री पुष्पेंद्र साहू द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । एवं पुष्प गुच्छ से सभी बच्चो का बाल देव भव चरितार्थ स्वागत और अभिनंदन किया शाला के बच्चो को दो दलो अरपा समूह और महानदी समूह में बाट कर बच्चो के मध्य रस्सी कूद, चम्मच दौड़,100मीटर दौड़, कबड्डी तथा खो- खो आदि खेल कराये गए।
सभी बच्चो ने खेल भावना का परिचय दिया इस सभी बच्चो ने खेलो में उत्साह से भाग लिया ।कार्यक्रम के अंत मे पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि श्री पवन साहू जी शाला प्रबंधन समिति के सदस्य श्री दिलहरण सेंगर, श्री धनंजय नवरंग, श्रीमति सपना साहू, श्रीमति मनीशा पाठक, एवं वार्ड से आय अभिभावकों के समक्ष के सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल, मोमेंटो तथा प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया और कार्यक्रम के अंत संस्था प्रमुख विकास कायरवार जी द्वारा खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने एवं सहयोग करने के लिए सम्मान स्वरूप समूह मेंटर शिक्षको को अरपा समूह से श्रीमति शशि सिंह और श्री मनोज कुमार कौशिक जी एवं महानदी समूह से कु० सीमांगनी रानी सिंह, और श्री योगेश करंजगाँवकर जी को मेडल एवं प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया। इस प्रकार आज का आयोजन पूर्ण सफल रहा आज के कार्यक्रम मे प्रधानपाठक श्री विकास कायरवार, श्रीमती शशि सिंह, कु०सिमागनी रानी सिंह, श्री मनोज कुमार कौशिक, योगेश करंजगावकर आदि शिक्षक शिक्षिकाओ एवं समस्त वार्ड वासियो का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button