छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास बने विधानसभा पर्यवेक्षक।

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास बने विधानसभा पर्यवेक्षक।

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को पुनः बड़ी जिम्मेदारी गुजरात विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक बनाए गए।
कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पिछड़ा वर्ग विभाग प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिहार को गुजरात विधानसभा चुनाव हेतु अखिल भारतीय कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी.वेणुगोपाल एवं पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के द्वारा जैतपुर विधानसभा, भावनगर पूर्व विधानसभा, भावनगर पश्चिम विधानसभा, हेतु प्रभारी- पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
विदित हो कि भावनगर सीट से ही पूर्व में शक्ति सिंह गोहिल जो कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता हैं, वे विधायक रहे, वह गुजरात में सीएम के फेस भी हैं, उक्त महत्वपूर्ण सीट पर कांग्रेस पार्टी ने प्रभारी पर्यवेक्षक बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
पूर्व में त्रिलोकचंद्र श्रीवास उत्तर प्रदेश चुनाव में भी 1 महीने रह कर अपने सहयोगियों सहित वहां प्रचार प्रसार किए थे, बिहार विधानसभा चुनाव में भी इन्होंने पार्टी के पक्ष में प्रचार कार्य किया था, कई राज्यों में पार्टी के पक्ष में प्रचार कार्य कर चुके हैं।
श्री त्रिलोकचंद्र श्रीवास ने बताया है कि वह शीघ्र ही अपने साथियों सहित उक्त विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित हेतु सक्रिय रहकर कार्य करेंगे और पार्टी के आलाकमान ने जो उन पर विश्वास जताया है, उसे पूर्ण करने मे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
श्री त्रिलोकचंद श्रीवास ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने हेतु प्रभारी महासचिव श्री के.सी. वेणुगोपाल, एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव का आभार भी व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button