छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली पर्व को जिले में धूमधाम से मनाया गया

छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली पर्व को जिले में धूमधाम से मनाया गया
जिले के भीरागांव गौठान से गोमूत्र खरीदी का आज हुआ शुभारम्भ
नारायणपुर 28 जुलाई 2022- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ का पारम्परिक पर्व हरेली का आज जिले में धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की नवीन महत्वाकांक्षी योजना के तहत गोमूत्र की खरीदी का आज से शुभारम्भ भी किया गया। इस दौरान जिले के नारायणपुर विकासखण्ड के ग्राम भीरागांव गौठान में आज से गोमूत्र खरीदा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेंडी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पण्डिराम वड्डे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री देवेश ध्रुव के अलावा जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे। प्रदेश का प्रथम पारम्परिक पर्व हरेली के आयोजन के दौरान जिले में आज किसानों द्वारा कृषि औजारों की पूजा-अर्चना कर विभिन्न जगहों में गेंड़ी, फुगड़ी, कबड्डी, भौरा-बांटी सहित अलग-अलग पाम्परिक खेल आयोजित कर वहां छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया गया।
प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की पारम्परिक वैभवशाली धरोहरों को पुनर्जीवित कर उन्हें सहेजने के सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रदेश का पहला त्यौहार हरेली पर्व का उल्लासपूर्वक आयोजन किया गया। नारायणपुर जिले के भीरागांव गौठान में महिलाओं की नारियल फेंक प्रतियोगिताएं आयोजित, महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय कलाकारों में भी हरेली त्यौहार के प्रति उत्साह दिखा नृत्य कर खुशी जताई।
स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों के बच्चों में भी दिखा हरेली के प्रति उत्साह
नारायणपुर जिले के स्कूलों, आश्रम-छात्रावास के बच्चो में हरेली के प्रति उत्साह दिखा। हरेली त्यौहार के अवसर पर रस्सी खींच प्रतियोगिता और विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।