किसान नेता योगेश तिवारी के एसडीम कार्यालय घेराव के ऐलान के बाद, जवान सूर्य को मिली जमानत

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- किसान नेता योगेश तिवारी ने सेना के जवान सूर्या चौहान को जमानत नहीं मिलने पर एसडीएम और कलेक्टर कार्यालय के घेराव का ऐलान किया था । इस ऐलान के बाद गुरुवार को जवान सूर्या को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गई है । किसान नेता ने कहा कि छुट्टी पर आए सेना के जवान सूर्या चौहान को झूठे मामलों में फंसा कर जेल भेज दिया गया । जवान के ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है । जवान को 5 दिनों तक जेल में रखा गया । सत्ता पक्ष के दबाव में जानबूझकर सेना के जवान को ज़मानत के प्रकरण को रोका गया । जवान के जेल में रहने के दौरान किसान नेता ने उनके परिवारजनों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया था । वे लगातार जवान के परिवार के संपर्क में रहे । अब सेना के जवान को जमानत मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है । किसान नेता ने कहा कि जवान सूर्य और उनके परिवार के जज्बे को सलाम है । बेमेतरा विधानसभा का हर नागरिक जवान सूर्या के साथ हुए अन्याय की लड़ाई में उनके साथ है ।