छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सबूत नहीं मिलने पर कौसंबी पुलिस ने छोड़ा मुझे-संध्या राम मेरे पूर्व पति के मर्डर के झूठे आरोप मैं किया गया था गिरफ्तार

भिलाई।  पिछले 1 साल पूर्व 17 दिसंबर 2021 को कोतवाली सैनी सिरायु जिला कौशांबी में  शमशेर अली पिता लाल मोहम्मद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी शमशेर अली के मृत्यु के 8 माह पश्चात उनके पिता लाल मोहम्मद द्वारा शक के आधार पर कोर्ट के माध्यम से शमशेर अली की पूर्व पत्नी आमना खातून उर्फ संध्या राम पर हत्या का आरोप लगाते हुए संध्या के वर्तमान पति तारकेश्वर राम को आरोपित बनाया गया कोर्ट के आदेश के पश्चात कोतवाली  कोसांबी पुलिस द्वारा इसमें थाना सुपेला के माध्यम से 30 नवंबर 2022 की शाम 4 बजे  संध्या के निवास शांति नगर भिलाई से अपने साथ लेकर सुपेला थाने लेकर गए

जहां संध्या राम ने दिनांक 14.12.2021 से 16.12.2021 तक भिलाई के एक अस्पताल में पेट का ऑपरेशन होने के कारण भर्ती होना और उसके पश्चात 10 दिनों तक ड्रेसिंग के लिए लगातार अस्पताल में जाना के कागजात दिखाएं जिसके बाद भी उन्हें शक के आधार पर थाना सैनी सीरायु जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश ले जाया गया जहां उन्हें बिना कोर्ट में पेश किए हुए 10 दिनों तक पूछताछ की गई जिसमें संध्या राम के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई भी सबूत नहीं मिलने के कारण उन्हें 8 नवंबर 2022 को थाना सैनी सिरायु पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया !
इस बीच लगातार मीडिया द्वारा मुझे और मेरे पति तारकेश्वर को आरोपित मानते हुए समाचार प्रसारित हुआ जिससे मेरी और उनके वर्तमान पति तारकेश्वर राम की खूब बदनामी हुई । उक्त बातें पीडि़त श्रीमती संध्या राम पति तारकेश्वर राम ने पत्रकारों से चर्चा में कही।

संध्या ने आगे बताया कि शमशेर अली से 13 वर्ष पूर्व परिवार द्वारा शादी कराई गई थी जिसके बाद लगातार वह शराब के नशे में घर आकर मेरे साथ मारपीट करता था जिससे तंग आकर मैंने उसके साथ रहना छोड़ दिया था इसके पश्चात परिवार जनों की उपस्थिति में शमशेर अली द्वारा मुझे तलाक दे दिया गया जिसके बाद मैं तारकेश्वर राम के साथ मंदिर से विवाह कर हिंदू धर्म में शामिल होकर उनके रीति-रिवाजों के अनुसार अपना जीवन यापन कर रही हूं शमशेर अली की मृत्यु मैं मेरा और मेरे पति का नाम जोडऩा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण मनोदशा को दर्शाता है। शमशेर अली की पूर्व पत्नी संध्या ने कहा कि शमशेर का मर्डर नहीं हुआ था उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम और पुलिस रिपोर्ट में भी है लेकिन शमशेर के पिता ने कोर्ट के माध्यम से एफआईआर कराया था कि उसके पुत्र ने आत्महत्या नही बल्कि मर्डर होने का अंदेशा जताया था।

Related Articles

Back to top button