Uncategorized

चोरी के मोबाईल सहित आरोपी गिरप्तार, बेलगहना पुलिस कार्यवाही 

चोरी के मोबाईल सहित आरोपी गिरप्तार, बेलगहना पुलिस कार्यवाही 

नाम आरोपी कैलाश सेन पिता कृपाराम सेन उम्र 19 वर्ष साकिन आगामोहन चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर

जप्ती विवरण- दो नग वीवों मोबाईल कीमती लगभग 50000 रूपये ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 10.11.2022 को चौकी बेलगहना को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आमागोहन खोंगसरा में एक व्यक्ति चोरी के मोबाईल को बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश रहा है उक्त सूचना पर बेलगहना पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों अवगत कराते हुये श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में बेलगहना पुलिस द्वारा टीम गठित कर आमागोहन में रेड कर आरोपी कैलाश सेन पिता कृपाराम सेन उम्र 19 वर्ष साकिन आमागोहन चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर को पकड़ आरोपी के कब्जे से दो नग मोबाईल 1 पीयो माडल नं.1819 जिसका 1 IMEI NO. 866745043608531, 866745043608523 कीमती लगभग 25000 रूपये 2 वीवों माडल 1909 का IMEI NO. 863264046277735, 863264046277727 कीमती लगभग 25000 रूपये, मशरूका कुल कीमती 50000 रूपये को जप्त किया गया। पुछताछ कर आरोपी द्वारा दोनो मोबाईल को पेन्ड्रा रेल्वे लाइन में चलने वाली ट्रेनों से चोरी करना बतलाया है जिसे बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा था। बेलगहना पुलिस द्वारा उक्त मोबाईल को चोरी का मसरूका होने के संदेह जप्त कर धारा 41 (1-4) जाफौ / 379 भादवि अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में प्रआर घनश्याम आडिल,आरक्षक सत्येंद्र राजपूत , ईश्वर नेताम की विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button