छत्तीसगढ़

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति से प्रेरित होकर की पहला रक्तदान : मधु श्रीवास

*जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति से प्रेरित होकर की पहला रक्तदान : मधु श्रीवास*
बिलासपुर
रक्तदान महादान । असहाय और जरूरतमंद को तत्परता के साथ निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने में अपने अलग पहचान रखने वाली जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ से प्रेरित होकर मधु एजुकेशन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम बिलासपुर संस्था के डायरेक्टर मधु श्रीवास ने आज पहली बार रक्तदान की। उन्होंने बताया कि समिति जिस प्रकार निस्वार्थ भाव से तत्परता के साथ निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराए जा रहे हैं वो काबिले तारीफ है। कई बार रक्तदान करने की इच्छा होती थी और आज प्रथम बार रक्तदान करने का अवसर प्राप्त हुआ। समिति के सभी संचालकों को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं आप लोगों के कारण आज मै रक्तदान करने के लिए प्रेरित हुई। और आगे मधु श्रीवास ने कहा कि युवतियाँ भी रक्तदान कर सकती है किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है बल्कि रक्तदान करने के अनेकों फायदे हैं। सभी युवकों और युवतियों से अपील करती हूँ! कि आप सभी रक्तदान देकर महादानी अवश्य बने। बेझिझक रक्तदान के लिए आगे आएं। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास,उपाध्यक्ष आकाश यादव कोषाध्यक्ष संदीप यादव सचिव मनोज कश्यप एवं सभी संचालकगण कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू, ओंकार साहू, ओम प्रकाश जायसवाल,मनोज जायसवाल, रमेश साहू आदि सभी ने आज प्रथम बार रक्तदान करने वाली युवती मधु श्रीवास को जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ, दीर्घायु जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button