छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ महाविद्यालय विधि विभाग के द्वारा ग्राम दोंदेखुर्द में चलाया गया जन जागरूकता अभियान

*छत्तीसगढ़ महाविद्यालय विधि विभाग के द्वारा ग्राम दोंदेखुर्द में चलाया गया जन जागरूकता अभियान*
शासकीय जे. योगानन्दम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के विधि विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा ग्राम पंचायत दोंदेखुर्द में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर यहाँ के महिलाओं को शुद्ध पर्यावरण एवं स्वच्छ जल विषय पर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गाँव की सरपंच श्रीमति अनन्ता अम्मी रेड्डी , पूर्व जनपद सदस्य बिन्दा देवहरे व गाँव के पूर्व उपसरपंच एवं भाजपा नेता सूरज टंडन तथा गाँव की महिलाएं शामिल हुई।
यह कार्यक्रम एल.एल.बी. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से शिवानी सोनी , ज्योति देवहरे , प्रकाश देवहरे , तुलेश्वरी साहू , योगेश भारती , निखिल भास्कर , प्रशांत जांगड़े शामिल हुए।