छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक के दिल्ली से लौटते ही शहर में विकास कार्यों ने पकड़ी गति 10.44 लाख के सीमेंट सड़क का विधायक व महापौर ने किया भूमिपूजन नागरिको ने विधायक व महापौर का किया आभार व्यक्त

दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा दिल्ली प्रवास से लौटने के साथ ही शहर में सक्रिय हो गए हैं। हमेशा अपनी सक्रियता के लिए जाने जाने वाले वोरा के लौटते ही लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के कार्यों में तेजी आई है जिसके अंतर्गत  नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत केलाबाड़ी 41 वार्ड का विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी एवं वार्डो के पार्षद एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर सहित वार्डनागरिको के बीच नारियल फोड़कर व् कुदाल चलाकर 10.44 लाख के सीमेंट सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम को संपन्न किया ।

भूमिपूजन के अवसर पर विधायक ने कहा कि अच्छी सड़कों के बनने के बाद वार्ड के नागरिको के साथ साथ आम जनता को भी आवागन में बहुत आसानी होगी और बारिश के मौके में भी वो आसानी से आवाजाही कर सकेंगे। इस मौके एमआईसी सदस्य दीपक साहू,संजय कोहले,मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद विजेंद्र भारद्वाज,एल्डरमेन  रत्ना नारमदेव, देव सिन्हा,अजय गुप्ता सहित ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय मिश्रा, कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,आईटी सेल अध्यक्ष निकिता मिलिंद एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

इस दौरान मौजूद रहे अधिकारियों  से से कहा कि वह सड़क निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही न करें। कहीं पर कोई दोषी मिला तो कार्रवाई तय है। इन सड़क निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन सैफ कुरैशी घर से खान तक और शरीफ साहब घट से सागिर घट तक, सिराजुद्दीन घर से जावेद, अनीता घर के पास, संजय घर के पास, संजय घटसे के घर तक होगा सीमेंटीकरण निर्माण कार्य/।इस अवसर पर मौजूद रहें।इस मौके पर वोरा ने कहा कि पूरे शहर में विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास कार्यों की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए। इसके अलावा समय पर कार्य पूरा किया जाना आवश्यक है ताकि नागरिकों को सीसी रोड पर आवागमन की सुविधा मिल सके। महापौर धीरज बाकलीवाल ने विभागीय अधिकारियों को अविलंब कार्य शुरू करने और शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी नेता शाहनवाज खान, वार्ड नागरिकगण मोहम्मद अतीक, सैय्यद शाकिर अली, जाकिर अली, आरिफ रजा, सज्जाद अहमद, सुरेश भैसारे, मोहम्मद अदनान, साबिर अशरफी, अहफाज खान, सगीर मास्टर, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शफी, सगीर मास्टर, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शफी, रफीक, नियाज मोहम्मद, रईस पुवार, रहीमुद्दीन, मुजम्मिल, प्रशांत राव, नदीम अली, अन्नू अंसारी, रहीमुद्दीन सिद्दीकी, इमरान भाई, सैय्यद नासिर, अब्दुल अहद, विमल तिवारी, अजहर सैय्यद, इरशाद अली, अब्दुल वहीद अशरफी, संजय ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button