मुंगेली

हत्या के आरोपी फगुवा यादव गिरफ्तार मुंगेली पुलिस को मिली सफलता

हत्या के आरोपी फगुवा यादव गिरफ्तार मुंगेली पुलिस को मिली सफलता

थाना लोरमी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटों के भीतर ही किया आरोपी को गिरफ्तार

आरोपी फगुवा यादव ने धारदार हथियार से तबली से गर्दन को मारकर की थी हत्या

थाना लोरमी में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 781/2022 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध

मुंगेली / लोरमी :- ग्राम कांदाबाड़ी चौकी खुड़िया निवासी प्रार्थी नारायण यादव ने थाना लोरमी में उसके भाई छुन्ना यादव को कांदाबाड़ी, खुड़िया निवासी फगुवा यादव ने पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार तबली से गर्दन को मारकर हत्या कर दिया जिसके रिपोर्ट पर थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 781/2022 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं आरोपी का पता तलाश शुरू किया गया
पता करने पर मृतक एवं आरोपी का परिवार ग्राम कांदाबाड़ी में वनभूमि पर कृषि कार्य करते हैं। दोनो परिवारों के बीच में कृषिभूमि को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था। पूर्व में भी मृतक एवं आरोपी के पुत्र बीच वाद-विवाद तथा हाथापाई हुई थी। इसी विवाद के चलते दिनांक 06.11.2022 को 12ः30 बजे आरोपी फगुवा यादव ने छुन्ना यादव को गले में धारदार हथियार से मैथू उर्फ ढोढीया यादव के खेत में मारकर हत्या कर दिया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना लोरमी, चौकी खुड़िया एवं चौकी चिल्फी की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम कांदाबाड़ी में जंगल में घेराबंदी करते हुए आरोपी फगुवा यादव को पकड़ कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार तब्बल एवं घटना वक्त स्वयं पहने खून लगे कपड़े बरामद कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार साहू, उपनिरीक्षक बुधराम साहू, चौकी प्रभारी खुड़िया सउनि विजय सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी चिल्फी सउनि सुशील बंछोर, प्रधान आरक्षक माधव टांडिया, दयाल गावस्कर, मुकेश कुर्रे, संतोष राजपूत, आरक्षक रवि श्रीवास, राहुल राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button