छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत मेड़ेसरा में जागरूकता ग्राम सभा का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र 31 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 मना रहा है। इस सप्ताह भर के दौरान, कर्मचारियों के साथ-साथ हमारे हितधारकों को भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए और इसके खिलाफ लडऩे के हमारे संयुक्त प्रयास के तहत विभिन्न इनबाउंड और आउटरीच गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इन्हीं गतिविधियों की श्रंखला में भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा नंदिनी खान संगठन के सहयोग से नंदिनी माइंस के पास स्थित मेड़ेसरा गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button