06 नवंबर को कवर्धा में धूमधाम से मनाई जाएगी संत नामदेव की 752 वी जयंती
कवर्धा – संत नामदेव जनसंगठन के द्वारा रविवार को सुबह 09 बजे से राधाकृष्ण बड़े मंदिर में 752 वी जयंती मनाया जाएगा, जिसमे संत नामदेव जी के पूजन के साथ ही मंदिर में 56 भोग व श्रृंगार के साथ पूजन कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। राधाकृष्ण बडे मंदिर में सुबह 9 बजे समाजिक बंधुओ के द्वारा देश की खुशहाली के लिए श्री हनुमान चालिसा का पाठ व हवन किया जाएगा। इसके साथ ही समाज के लोगो का सम्मान समारोह भी रखा गया है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पहले से ही रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। इसके साथ ही शुक्रवार को एकादशी को राधाकृष्ण बडे मंदिर में बैठक का आयोजन भी रखा गया, जिसमे कार्यक्रम की रूप रेखा पूर्ण रूप से तैयार की गई। इसके साथ ही समाज के वरिष्ठजनो ने मार्गदर्शन भी दिया। शाम 5 बजे से नगर भ्रमण के लिए भव्य रैली निकाली जाएगी। यह रैली स्थानीय राधाकृष्ण बडे मंदिर से प्रारंभ होते हुए सराफा लाईन, गुरूनानक गेट, पूर्व मुख्यमंत्री निवास, बस स्टैण्ड, राजमहल चौंक से होते हुए पुनः राधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगी, जहां कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त कार्यक्रम कबीरधाम जिले के अंतर्गत सामाजिक बंधु सहित अन्य शहरो से भी सामाजिक बंधुओ की बडी संख्या में उपस्थिति होगी में उपस्थिति होगी।