छत्तीसगढ़

कैंसर पीड़ित पति की मौत हो जाने के कारण भागा स्तिथ ग्रीवांपट्टी में पहुंचकर बसंती देवी ओर उनके तीन बच्चे की मदद हमारी युवा टीम के द्वारा।

कैंसर पीड़ित पति की मौत हो जाने के कारण भागा स्तिथ ग्रीवांपट्टी में पहुंचकर बसंती देवी ओर उनके तीन बच्चे की मदद हमारी युवा टीम के द्वारा

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-लगभग तीन बजे के समीप कार्यरत शिक्षक के द्वारा सूचना मिली की राजकीयकृत स्वतंत्र भारत उच्च विद्यालय के भागा स्तिथ ग्रिवांपट्टी में

https://youtu.be/k5-NidOOnjo

 

 

बसन्ती देवी उनके पति बीरेंद्र राम का देहांत कैंसर से हो जाने के कारण स्थिति नाजुक है अभी तक समुचित

https://youtu.be/5_3z2N3aXn4

 

व्यवस्था नहीं हो पाया है फिलहाल लाल कार्ड से रासन प्राप्त करके जीवन यापन चल रहा है तीन छोटे छोटे बच्चे हैं और जब वहां गये तो रूह कांप देने

 

वाली तस्वीर को देखकर हमलोगों के पास कोई शब्द नही था ऐसे में हमारी टीम के युवा रोहित भारती, प्रतिक कुमार के द्वारा

 

 

स्थिति का जायजा लेकर उनको मास्क एवं उनके बच्चे को मास्क ओर सेनेटाइजर के साथ साथ रासन की पूरी सामग्री देकर उनका हौसला बढाकर ओर उन्हें ये कहा कि हमलोग आपके साथ हैं जहाँ तक संभव हो सतत प्रयास करेंगे। ओर लोगो से अपील भी करते हैं कि आपलोग भी मदद करें।मौके पर रोहित भारती, प्रतिक कुमार लोग उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button