जांजगीर

हिन्दू नववर्ष पर ग्राम सरखो में होगा विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा

जांजगीर-अखिल ब्रह्माण्ड नायक जगत पालक भगवान श्रीहरि नारायण की असीम अनुकम्पा से जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के क्षेत्र क्रमांक १ से जिला पंचायत सदस्य सभापति उद्योग एवं सहकारिता विभाग कुसुम कमल (कका) पिता लोचन साव सरपंच ग्राम पंचायत सरखों के द्वारा समस्त ग्रामवासी सरखों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से 0२ अप्रैल २0२२ से १० अप्रैल २0२२ तक श्रीविष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है । जिसके लिए संकल्प पूर्वक विशाल शोभायात्रा के साथ महामाया मन्दिर से ग्राम सरखों के यज्ञ स्थल में जाकर झंडा रोपण किया गया ।
श्री श्री १00८ श्री स्वामी यदुनंदन सरस्वती जी महाराज श्रीवृंदावन धाम के कृपा प्राप्त-
*पं मनोज मिश्रा*
पुजारी श्री धर्मेश्वर राधाकृष्ण मन्दिर सिवनी (नैला) के आचार्यत्व में व्यासपीठ से श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का रसपान कराया जायेगा।
परम सौभाग्य से इस अवसर पर स्वामीजी श्री श्री १00८ श्री यदुनंदन सरस्वती जी महाराज पीठाधीश्वर परमानंद नारायण धाम आश्रम श्रीवृन्दावन धाम एवं महामंडलेश्वर राजे श्री महंत रामसुंदर दास महाराज मठाधीश दूधाधारी मठ रायपुर अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ आशीर्वाद प्रदान करने के लिए उपस्थित रहेंगे।
*10 अप्रैल 2022 को भजन संध्या का कार्यक्रम खैरागढ़ इंदिरा संगीत विश्वविद्यालय के कलाकारों द्वारा होगा*

Related Articles

Back to top button