तहसीलदार के बेदखली आदेश पर एसडीएम ने दिया स्थगन आदेश, बेजा कब्जा धारियो पर मेहरबान है प्रशासन ,विधायक ने कहा विधानसभा मे सवाल उठाएँगे

जांजगीर चांपा-गौरतलब है की जिले मे जिम्मेदार अधिकारी अवैध कब्जाधारियो को प्रोत्साहित कर संरक्षण देने का काम कर रही है जिससे शासकीय जमीन पर बेखौफ होकर बेजा कब्जा धारी घर दूकान बनाने मे लगे है ताजा मामला अकलतरा ब्लाक के पौना गांव का है जहां पूर्व माध्यमिक शाला के ठीक व्दार पर ही बेजा कब्जाधारी युवक ने बल पूर्वक गेट पर ही दूकान बना लिया है जिस पर ग्राम पंचायत के पंच सरपंच के व्दारा कलेक्टर से लेकर उच्च अधिकारियो तक बेजा कब्जा हटाने का आवेदन सौपा गया जिस पर तहसीलदार अकलतरा ने पूरे मामले की जांच कर अवैध कब्जा तोडने संबंधित कब्जाधारी को तत्काल बेदखली का आदेश जारी किया गया लेकिन उक्त आदेश को बेजाकब्जाधारी के व्दारा एसडीएम कार्यालय मे अपीली मे लगाया गया जिस पर संबंधित एसडीएम नंदनी साहू के व्दारा अवैध कब्जाधारी को स्थगन आदेश जारी कर दिया गया जिससे अवैध कब्जाधारी के हौसले बुलंद नजर आ रहे है वही बेजाकब्जा नही टूटने से ग्राम पंचायत पौना के पंचगण व सदस्य खुद को ठगा महसूस कर रहे है पूरे मामले मे जहां सत्ताधारी दल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का स्वयं का क्षेत्र होने के बाद भी स्थगन आदेश पर चुप्पी साधी गई वही विपक्ष के मुखर विधायक सौरभ सिंह ने प्रशालन को कटघरे मे खडा करते हुए अवैध कब्जाधारियो पर प्रशासन की मेहरबानी को गलत बताते हुए पौना अवैध दूकान को हटाने की बात कही व पूरे मामले को विधानसभा मे उठाने का भरोसा दिया बहरहाल पूरे मामले मे स्थगन आदेश देने पर प्रशासन घिरते नजर आ रहा है वही पूरे मामले की गूंज विधानसभा के शीतकालीन सत्र मे उठाने का दावा विपक्ष के विधायक ने किया है
जांजगीर एसडीएम नंदनी साहू
पूरे मामले मे तात्कालिक परिस्थितियो को देखकर स्थगन आदेश दिया गया था अकलतरा क्षेत्र के मामले को वहां के एसडीएम कार्यालय मे भेजा जा चुका है
विधायक सौरभ सिंह
अकलतरा ब्लाक मे पंचायत से लेकर स्कूलो के आगे शासकीय जमीन पर तेजी से अतिक्रमण हो रहा है पौना गांव का मामला विधानसभा सत्र मे उठाया जाएगा