छत्तीसगढ़

पंडरिया -दामापुर फास्टरपुर मुख्यमार्ग अंतिम सांस लेने को मजबूर -अश्वनी यदु

पंडरिया -दामापुर फास्टरपुर मुख्यमार्ग अंतिम सांस लेने को मजबूर -अश्वनी यदु
लगता है प्रशासन किसी के जान जाने की कर रहे इंतजार

दामापुर -जनता कॉग्रेस छ. ग. जे कवर्धा के द्वारा सड़क को लेकर एक बार और हुंकार भरी है, वैसे सड़क को लेकर जोगी कॉग्रेस लगातार संघर्ष करती रही है जिसका फायदा आम पब्लिक को भी सीधे तौर पर होते रहा है,

 

कई सड़कों का मरम्मत आंदोलन के बाद हुवा है, अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की सड़कों को लेकर संबंधित सभी विभाग शुरू से ठेकेदार पर मेहरबान ही रहे हैँ जितनी भी सड़कें बनी साल भर के पहले उखड़ कर गायब हो गये कई विरोध हुवा कई आंदोलन हुवे लेकिन प्रशासन कभी भी जागा नहीं, गड्ढों में तब्दील सड़कों का आलम ये रहा है की कई युवा जवान किसान अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैँ, कवर्धा जिले में अधिकतर मार्ग भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चूका है आगे अश्वनी यदु ने कहा की पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाला यह दामापुर से डोंगरीया होते हुवे फास्टरपुर मुंगेली पहुंच मार्ग है मगर ये हालात है की ट्रक जैसे बड़ी गाड़ी भी नहीं निकल पाये इतना बड़ा गड्डा है की छोटा मोटा गाड़ी की समाधी बन जाये, ये गड्ढा दुर्घटना को सीधे निमंत्रण दे रही है अगर तत्काल निर्माण ना हो तो कोई बड़ी घटना कभी भी घट सकती है अश्वनी यदु ने कहा की सप्ताह भर में मरम्मत नहीं हुवा तो इसको लेकर सड़क पर बैठकर आंदोलन किया जायेगा

Related Articles

Back to top button