संकुल पिपरिया में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुवा सम्पन्न
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221103-WA0037.jpg)
*संकुल पिपरिया में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुवा सम्पन्न*
कवर्धा :- संकुल केंद्र पिपरिया वि.ख.- कवर्धा में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था , जिसमें 6 प्राथमिक एवं 3 माध्यमिक शाला प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए |
कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक – 02/11/22 को *सोसायटी अध्यक्ष श्री भीषम पांडे, सरपंच श्री श्रीराम चन्द्रवँशी, संकुल प्राचार्य श्री अर्जुन चन्द्रवँशी, समन्वयक श्री महेन्द्र जांगड़े जी* द्वारा किया गया |
इस अवसर पर सभी प्रधान पाठक, शिक्षक/शिक्षिका तथा smc के अध्यक्ष,सदस्य, ग्रामवासी व प्रतिभागी छात्र/छात्रा सम्मिलित रहे |
समन्वयक महेन्द्र जांगड़े द्वारा बताया गया की इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक व माध्यमिक विभाग के बालक- बालिका की कुल 25 विधाओं पर प्रतियोगिता सफलता पूर्वक आयोजित हुवा |
द्वितीय दिवस दिनांक- 03/11/22 को कार्यक्रम समापन के अवसर पर *मुख्य अतिथि श्री अवधेशनन्दन श्रीवास्तव* (APC समग्र शिक्षा कबीरधाम), अध्यक्षता पालिगुढ़ा सरपंच श्री श्रीराम चन्द्रवँशी, विशिष्ट अतिथि घुघरीकला सरपंच श्री राजकुमार जांगड़े द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया |
संकुल समन्वयक श्री महेन्द्र जांगड़े द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया |
मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव जी द्वारा बच्चों को खेल,शिक्षा, समय का पालन एवं अनुशासित जीवन के महत्व को बताया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया |
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री रूपेश तिवारी तथा श्री संजय गुप्ता HM पालिगुढ़ा द्वारा किया गया | इस अवसर पर व्याख्याता श्री अश्वनी पांडे प्रधान पाठक श्री कैलाश ठाकुर,श्री धर्मेन्द्र शर्मा,श्री शिवभगत बर्वे, श्रीमती निर्मला पोर्ते, श्रीमती मधुलिका शर्मा,कु.अर्चना शर्मा तथा सभी स्कूल से शिक्षक / शिक्षिका, शाला प्रबन्धन समिति के पदाधिकारी, बच्चे, संकुल पिपरिया में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुवा सम्पन्न, रसोइया तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे |