छत्तीसगढ़ का पहला छत्तीसगढ़ी बोली भाषा का इंटरटेनमेंट चैनल सुपर टीवी का हुआ शुभारंभ
भिलाई। छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस के शुभ दिन छत्तीसगढ़ का पहला इंटरटेनमेंट सेटेलाईट चैनल सुपर टीवी का शुभारंभ प्रियदशर््िनी नगर पश्चिम नेहरू नगर में हुआ। इसका शुभारंभ सुपर टीवी चैनल के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने चैनल के अन्य डॉयरेक्टर ऑफ बॉडी के संजय लाल, आलेख चौधरी, राजन प्रभाकर, दीपक दुबे, राहुल पाटिल, अरविंद सोनी के उपस्थिति में किया।
इस दौरान छत्तीसगढी और भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक एवं सुपर टीवी चैनल के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने इस दौरान संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि अब इस छत्तीसगढी इंटरटेनमेंट चैनल सुपर टीवी को प्रदेश के सभी केबल नेटवर्क पर देख सकेंगे। इसके अलावा दो तीन माह बाद इसे टाटा स्काई, एयरटेल और जीओ पर भी इसका प्रसारण प्रारंभ हो जायेगा। एक प्रश्र का उत्तर देते हुए श्री सिंह ने बताया कि इससे पहले लगातार मुंबई में मैं 12 साल तक स्टार प्लस, जीटीवी, सोनी, कलर्स, लाईफ ओके में अलग अलग शो के डायरेक्टर के रूप में कार्य कर चुका हूं,इसलिए चैनल प्रारंभ करने और उसके संचालन के बारे में मुझे पूरी जानकारी है। मेरा वही अनुभव इस सुपर टीवी चैनल के संचालन में काम आयेगा।
अभिषेक ने एक और प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि हमारा चैनल शुभारंभ करने का प्रमुख उद्देश्य है कि छत्तीसगढ के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समूचे देशवासियों के सामने पेश करना है तथा प्रदेश के कलाकारों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान एवं रोजगार दिलाना है। इस दौरान डायेक्टर ऑफ बॉडी के संजयलाल और राजन प्रभाकर ने बताया कि छत्तीसगढ में छत्तीसगढी भाषा और बोली का अपना कोई इंटरटेनमेंट का सेटेलाईट चैनल नही था। इसकी कमी छत्तीसगढ के लोग महसूस कर रहे थे। छत्तीसगढी भाषा में बनने वाली बहुत सी फिल्में, टीवी सीरियल, बेबसीरीज के अलावा हर प्रकार का मनोरंजक चीजें लोग देखना चाह रहे थे लेकिन छत्तीसगढ़ी भाषा बोली का अपना कोई चैनल नही होने से ये सब देखने से वंचित हो रहे थे।
इसलिए हमने इस चैनल की शुरूआत की है। वही दीपक दुबे राहुल पाटिल ने कहा कि जिस प्रकार हिन्दी फिल्मों और भोजपूरी तथा साउथ और बंगला भाषा और बोली का चैनल है और वहां की फिल्में, लोकसंस्कृति घर घर पहुंच रही है, उसी प्रकार सुपर टीवी चैनल के शुरू होने से जहां एक ओर छत्तीसगढी भाषा बोली और लोकसंस्कृति घर घर तक तो पहुंचेगी ही इसके अलावा छतीसगढी में बनी नई पुरानी फिचर फिल्मे, टीवी सीरियल, वेबसीरीज, छत्तीसगढी गाने सहित सभी प्रकार के मनोरंजन की चीजों यहां की आमजनता तक पहुंचेगी। अरविंद सोनी और आलेख चौधरी ने बताया कि सुपर टीवी चैनल शुरू होने से यहां के फिल्मों सहित सभी प्रकार के कलाकारों को भी रोजगार मिलने के साथ आम जनता के बीच उनकी एक अलग पहचान बनेगी। इसलिए छत्तीसगढी बोली,भाषा और यहां की लोकसंस्$कति को भी बढावा मिलेगा।
अभी चैनल में दिखाया जायेगा इन चीजों को
चैनल के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने आगे बताया कि हमारी बोली भाषा का चैनल सुपर टीवी में मनोरंजन के सारे आयाम मौजूद रहेंंगे जैसे बॉयोस्कोप जिमसें नई पुरानी छत्तीसगढी फिल्में, छॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक त्रिलोक तिवारी के निर्देशन में बन रही छत्तीसगढी टीवी सीरीयल मया जनम जनम के, बेहतरीन छत्तीसगढी गानों का गुलदस्ता, रंगझाझर, रोज का राशिफल, अलग अलग फिल्मों के मनोरंजक सीनों से सधी वाह क्या सीन है, स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम योग साधना, हमारी माटी की खुश्बू बिखेरती कला संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों का महत्व उजागर करती हमर छत्तीसगढ, भक्तिमय गीतों से सजी सुमिरौं एवं खेती किसानी से संबंधित कार्यक्रम खेत-खलिहान तथा और भी विभिन्न प्रकार के मनोरंजक और ज्ञान वर्धक शोज प्रसारित किये जायेंगे।
इस दौरान लिजेंड एक्टर रजनीश झांजी, उपासना वैष्णव, नकुल महलवार, विनायक अग्रवाल,विवेक चन्द्रा, सृष्टि देवांगन, राजेन्द्र कपूर, चन्द्रकला तिवारी, तेजराम साहू सहित अन्य प्रमुख लोगों ने इस चैनल के शुभारंभ होने से छत्तीसगढ की जनता को मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिये।
इस अवसर पर चैनल के लिए टीवी सीरीयल का निर्देशन कर रहे त्रिलोक तिवारी ने बताया कि मया जनम जनम के प्रमुख हिरो विवेक चन्द्रा, हिरोईन छॉलीवुड की प्रसिद्ध नायिका सृष्टि देवांगन, लीजेंड एक्टर रजनीश झांजी, प्रसिद्ध फोमस अभिनेत्री उपासना वैष्णव, के साथ ही छॉलीवुड के सुपर एक्टर्स नकुल महलवार, विनायक अग्रवाल, चन्द्रकला तिवारी, सीमा सिंह, राजेन्द्र कपूर, तेजराम साहू, राजकुमार सहित छॉलीवुड के अन्य प्रसिद्ध कलाकार है। सीरीयल मया जनम जनम फिलहाल 22 एपिसोड का बनाया जा रहा है। दर्शकों डिमांड के हिसाब से इसका एपिसोड और आगे बढाया जायेगा।
चैनल के शुभारंभ कार्यक्रम में छत्तीसगढी और भोजपूरी फिल्मों के एक्टर और गीतकार शमशीर सिवानी, राजकुमार ,बिट्टू, कीर्ति मुस्कान, रीना सिन्हा, विक्रांत के अलावा सीरीयल मया जनम जनम के एसोसिएट डायरेक्टर परमजीत सिंह, मुख्य सहायक निर्देशक संजीव मुखर्जी, म्यूजिक डायरेक्टर, जय वर्मा एंड आशु, ऑडिटर ललित वर्मा, सूरज वर्मा एवं अलग अलग सीरियल के शो के डीओपी वेनू देशमुख, बंटी साहू, मनमोहन तिवारी, प्रोडक्शन मैनेजर अशोक रावटे सहित सुपर टीवी चैनल के सभी स्टाफ प्रमुख रूप से उपस्थित थे।