विकासखंड स्तरीय कला उत्सव:, शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय कोटा में:- कला हमारे जीवन को दिव्यता व पूर्णता प्रदान करता है – आदित्य दीक्षित

करगी रोड कोटा -विकासखण्ड स्तरीय लोक कला महोत्सव का आयोजन हायर सेकेण्ड्री स्कूल कोटा मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथी के रूप मे पहुंचे कोटा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने उदबोधन देते हुए
कहा की कुम्हार जिस तरह से बर्तन को बनाने के लिए आकृति देता है इसी तरह विद्यार्थीयो को विद्या अध्ययन कराने के लिए शिक्षक भी कुम्हार की भांति निरंतर शिक्षा देते है जिससे उनका भविष्य उज्जवल होता है व जीवन मे लक्ष्य प्राप्त करते है
चाहे वह गीत हो या संगीत मूर्तिकार आदि हो सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन से प्राप्त होता है जिस तरह हम अपनी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए निश्चित तौर पर शिक्षकों के बताए हुए मार्ग पर चलने से प्राप्त हो होगी वहीँ शास्त्र का उदाहरण देते हुए दीक्षित ने कहा विद्याधाम सर्व
धनम प्रधान विद्या ऐसा धन है जो सभी धन में श्रेष्ठ है हमारे शास्त्र में
विद्या ऐसा धन है जिसे न तो कोई चोरी कर सकता है न ही कोई इसका हिस्सा मग सकता है आदि आप के आप धन है तो उसे कोई चोरी होने का डर बना रहता है लेकिन विद्या विनय से प्राप्त होता है इसलिए आप सभी विनम्रतापूर्वक विद्या अध्ययन करें और हमारे कोटा का नाम रोशन करें साथ दिक्षित समय को मूल्य अवन बताते हुए कहा कि समय की गति तेज है यह
धीरे धीरे बढ़ते जाता है और हमें पता नहीं लगता इसलिए एक पल भी बेकार ना जाने दे l