दुर्ग यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दौड़ का किया आयोजन
भिलाई। शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में राज्य स्तर पर 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ‘पुलिस झण्डा दिवसÓ एवं राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इसी के तारत्यम में डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर शहीद पुलिस कर्मियों की याद में ”पुलिस झण्डा दिवसÓÓ एवं ”राष्ट्रीय एकता दिवसÓÓ के उपलक्ष्य में दिनांक 30 अक्टूबर दिन रविवार को सिविक सेन्टर भिलाई ट्रैफिक गार्डन में प्रात: 07.00 बजे विश्वास चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शहीद स्मृति एकता दौड़ प्रारंभ किया गया।
जो ट्रैफिक पार्क से बेरोजगार तिराहा से ग्लोब चौक से मिराज टॉकीज तिराहा से टी.ए.बिल्डिंग होते हुए वापस ट्रैफिक पार्क, सिविक सेन्टर ,भिलाई में समाप्त किया गया। इस अवसर पर सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), निलेश द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक (लाईन), अनीष सारथी, रक्षित निरीक्षक (यातायात), तृप्ति सिंह, सूबेदार, उप निरीक्षक बाबूलाल राय, विभिन्न स्कूलों के शिक्षकगण उपस्थित रहे। साथ ही आज के इस दौड़ में संकल्प एकेडमी खम्हरिया, लक्ष्य एकेडमी सेक्टर 07, मडोदा एथलेटिक्स क्लब, एवं कराटे क्लब खुर्सीपार के कुल-150 धावक दौड़ में सम्मलित हुए।