छत्तीसगढ़
पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में रक्षित केंद्र में लगायी गयी हथियारों की प्रदर्शनी Weapons exhibition put up at the Defense Center on the occasion of Police Commemoration Day

*पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में रक्षित केंद्र में लगायी गयी हथियारों की प्रदर्शनी*
*आई टी आई पेंड्रा collage के छात्र छात्रायें हुए लाभान्वित*
पुलिस अधीक्षक श्री यू उदयकिरण के निर्देशन में आज पुलिस लाईन में सुरक्षा उपकरण और हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर आई टी आई पेंड्रा के छात्रों को हथियारों से अवगत करवाया गया। जिसमें लगभग 200 छात्रों ने प्रदर्शनी में जानकारी ली।
ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर शहीद परेड दिवस से आज राष्ट्रीय एकता दिवस तक पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमे अलग अलग दिन विभिन्न कार्यक्रम करवाया गया। इसी क्रम में आज जिले के आई टी आई के छात्र छात्राओं को हथियार और सुरक्षा उपकरणों से परिचय कराया गया। कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक, सूबेदार सहित लाईन के स्टाफ मौजूद रहे।