छत्तीसगढ़

रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा, ऑपरेशन उपलब्ध, ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते व ऑपरेशन अमानत अभियान के तहत किए गए सराहनीय कार्य।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर – रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल यात्रियों, रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ कर रही है।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कर्तब्यनिष्ठा से जरूरतमंद यात्रियों, महिलाओं और बच्चों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ यात्रियों एवं उनके कीमती सामानों की सुरक्षा के किए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है ।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ़), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा, ऑपरेशन उपलब्ध, ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते व ऑपरेशन अमानत अभियान के तहत किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण इस प्रकार है : –

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा।।

(i) दिनांक 08.09.23 को रेसुब पोस्ट इतवारी एवं जीआरपी के साथ रेलवे स्टेशन इतवारी मे सयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए और यात्रियों के जेब एवं बैग टटोलते हुए देखा गया। उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम धर्मेस वल्द सुरेश मिश्रा उम्र 24 वर्श निवासी- भिमपुरी पुलिस थाना जुनावर तहसील- तकतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग) बताया।
जीआरपी इतवारी द्वारा अपराध क्र 07/2023 धारा 109 सीआरपीसी दिनांक 08.09.23 को मामला दर्ज किया गया।

(ii) रेसुब अनूपपुर टॉस्क टीम , सीआइबी एवं जीआरपी अनूपपुर के साथ सयुंक्त रूप चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता वे दिनेश उपाध्याय, पिता-राजा उपाध्याय, उम्र – 35 वर्ष, निवासी- रेलवे फाटक के पास पुरानी बस्ती शहडोल, थाना – कोतवाली शहडोल,जिला – शहडोल (म.प्र) बताया। व्यक्ति के पास से एक मोबाईल बरामद कर पूछताछ करने पर बताया की शिवम कोरी, पुरानी बस्ती शहडोल ने दिया था ,जो अभी जिला जेल शहडोल में 25.08.23 से किसी अन्य मामले में निरूद्ध है। मोबाइल को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध जीआरपी अनूपपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 76/2023, U/S – 411 IPC में संबद्ध किया गया।

ऑपरेशन उपलब्ध।।
(ii) दिनांक 08.09.23 को रेसुब पोस्ट रायपुर द्वारा ड्राइव के दौरान प्रबल डाटा से प्राप्त जानकारी तथा मुखबिर की सूचना पर रेलवे टिकटों के अवैध व्यापार करने के आरोप मे नीरज राठौर, पिता श्री विजय कुमार राठौर, उम्र 39 वर्ष, पता- राठौर चौक रायपुर, थाना- मोहदापारा, जिला रायपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से 02 नग व्यक्तिगत यूजर आईडी से बनाये गये 30 नग पास्ट टिकट कीमत 71702.75/- रूपये एवं 01 नग लाईव टिकट कीमत 1697.70 रूपये जप्त किया गया। रेसुब पोस्ट रायपुर द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 5819/2023 धारा-143 रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते।।

(i) दिनांक 08.09.23 को मंडल सुरक्षा निगरानी कक्ष रेसुब बिलासपुर द्वारा दिये गए रेल मदद् के सबंध मे गाड़ी सं. 15160 सारनाथ एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री दुर्ग से प्रयागराज तक यात्रा कर रहा था उनके साथ दो बच्चे (1)- शिवा गुप्ता पिता- दिलीप गुप्ता उम्र 10 वर्ष, निवासी- ट्रामा सेंटर, जिला-लखनऊ (उ.प्र.) एवं (2) अरुण मिश्रा पिता- श्री विकास कुमार मिश्रा, उम्र 8 वर्ष, निवासी ट्रामा सेंटर, थाना- खेड़ा जिला- लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे। सी.डब्लू.सी. के माध्यम से उनके गृह ग्राम- उत्तर प्रदेश छोड़ने जा रहे थे , यात्रा के दौरान उसलापुर स्टेशन में गाड़ी रुकने पर वें दोनों बच्चे गाड़ी से उतर गए तथा गाड़ी अपने ठहराव पश्चात रवाना हुई तब वें दोनों बच्चे नहीं मिलने पर 139 में कंप्लेन किया था। रेसुब पोस्ट अनूपपुर द्वारा बच्चो की खोजबीन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि, गाड़ी सं. 18257 मे कार्यरत टी.टी.ई. स्टाफ द्वारा उक्त दोनो बच्चे को अनुपपुर लाया जा रहा है। रेसुब पोस्ट अनूपपुर के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा गाड़ी को अटेंड कर दोनों बच्चों को रेसुब पोस्ट अनूपपुर लाया गया तथा यात्री चंद्रप्रकाश पटेल (चाइल्ड वेलफेयर दुर्ग) को उचित कागजी कार्यवाही उपरांत उपस्थित गवाहों के समक्ष दोनो बालको को सही सलामत सुपुर्द किया गया।

ऑपरेशन अमानत।
(i) दिनांक 08.09.23 को मंडल सुरक्षा निगरानी कक्ष रायपुर रेल मदद से प्राप्त सूचना के अनुपालन में ट्रेन नं 12809 मुम्बई मेल एक्स कोच न. बी 3 के बर्थ न. 16 से रेसुब पोस्ट भाटापारा द्वारा अटेंड कर पर्स एवं आई फोन मोबाईल प्राप्त कर पोस्ट मे लाकर रखा गया। इसकी सूचना मंसुनिकक्ष रायपुर एवं यात्री को दिया गया। यात्री के परिचित रेसुब पोस्ट भाटापारा मे उपस्थित होने पर उचित कागजी कार्यवाही के बाद पर्स एवं आई फोन मोबाईल सुपुर्द किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 72500/- आँकी गयी। यात्री के परिचित द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए रेसुब को धन्यवाद दिया गया।

(ii) मंडल सुरक्षा निगरानी कक्ष रायपुर से प्राप्त सूचना के अनुपालन में ट्रेन नं 18242 अम्बीकापुर एक्सप्रेस कोच संख्या बी/2 बर्थ नं.-17 से अनुरक्षण दल के द्वारा पर्स को प्राप्त कर रेसुब पोस्ट दुर्ग लाकर रखा गया। इसकी सूचना मंसुनिकक्ष रायपुर एवं यात्री को दिया गया। यात्री रेसुब पोस्ट दुर्ग मे उपस्थित होने पर उचित कागजी कार्यवाही के बाद पर्स सुपुर्द किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 1030/- आँकी गयी। यात्री द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए रेसुब को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button