गुणवत्ता विहीन किया जा रहा सीसी रोड निर्माण। ईन्जिनियर, ठेकेदार, सरपंच मौके पर मौजूद नहीं।
गुणवत्ता विहीन किया जा रहा सीसी रोड निर्माण।
ईन्जिनियर, ठेकेदार, सरपंच मौके पर मौजूद नहीं।
भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत खम्हरिया में भारी भ्रष्टाचार विकास कार्य चल रहा है।
ग्राम पंचायत खम्हरिया के सूर्यवंशी मोहल्ला रोड में सीसी रोड निर्माण कार्य दो दिन से चल रहा है जो पुरी तरह से गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य की निगरानी में कोई ईन्जिनियर मौजूद नहीं है।
ग्राम पंचायत खम्हरिया के मोहल्लेवासीयों का कहना है की तुरंत मुरूम पाट रहे हैं और तुरंत ढ़लाई कार्य किया जा रहा है जो अनुचित है, उन्हें सीसी रोड निर्माण के बारे में लम्बाई कितनी है, मोटाई कितना है, चौड़ाई कितना रखना है, कुछ मालूम ही नहीं है।
खम्हरिया ग्रामवासियों का कहना है सीसी रोड निर्माण कार्य सरपंच ने ठेकेदार को सौंप दिया है और ठेकेदार अपनी मनमानी तरीके से गुणवत्ता विहीन रोड तैयार किया जा रहा है, और विशेष बात यहाँ ईन्जिनियर बिना ही सभी कार्य मजदूर अपने हिसाब से निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
ग्राम पंचायत खम्हरिया के सीसी रोड निर्माण कार्य में किसी भी शासकीय अधिकारी का कोई निगरानी नहीं है।
पूरी तरह गुणवत्ता विहीन सीसी रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामवासी, मोहल्लेवासी बिल्कुल संतुष्ट नहीं है और पुरी तरह विरोध कर रहे हैं लेकिन कोई भी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, ईन्जिनियर, ठेकेदार, सरपंच मौके पर मौजूद नहीं सभी अंजान बन कर बैठे है। गरीब सीधे सीधे, मोहल्ले वासीयों का सूनने वाले कोई नहीं है।
ग्राम पंचायत खम्हरिया सूर्यवंशी मोहल्लेवासीयों ने बताया
बिना ईन्जिनियर के ही सीसी रोड निर्माण कार्य हो रहा है मजदूर अपने हिसाब से तैयार कर रहे सीसी रोड निर्माण की रुप रेखा।
ठेकेदार को भी काम में कोई ध्यान नही है जैसे मजदूर को ही पूरा काम सौप दिया गया है।
मोहल्ले वासी का कहना है सरपंच ने पूरा काम ठेकेदार को सौंप कर अपना पल्ला झाड़ लिया है वो भी कोई मतलब नहीं रखते हैं।
निर्माण कार्य के पास हरप्रसाद सूर्यवंशी, बरातूराम सूर्यवंशी, विनोद सूर्यवंशी, अनिल सूर्यवंशी, चंद्रकुमार सूर्यवंशी, भवानी सूर्यवंशी, तिजऊ सूर्यवंशी, तिरिथराम बंजारे, आकाश सूर्यवंशी, गुमेदराम सूर्यवंशी, अर्जुन सूर्यवंशी, जगदीश सांडे, सरस्वती पंच, लता पंच, प्रेमकुमार गरूड़े, पवन सूर्यवंशी, आयुष सूर्यवंशी, फेकुराम सूर्यवंशी, मोतीलाल सूर्यवंशी, राजकुमार सूर्यवंशी, मंगत सूर्यवंशी मोहल्लेवासी मौजूद रहें।