
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
अज्ञात कारणों से पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट
तख़तपुर:—;सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना समीपस्थ ग्राम बीजा निवासी निशा साहू उम्र 32 वर्ष गांव के खेत में धान कटाई करने के लिए गई थी तभी उसके पति जागेंद्र साहू सुबह 11बजे खेत पहुंचा और अपने पत्नी के सिर में पत्थर से हमला कर दिया
जहां पत्नी के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही पत्नी निशा साहू की मौत हो गई। वहीं उसके पति जागेंद्र साहू अपने पत्नी को मौत के घाट उतार कर।
मोटरसाइकिल से तखतपुर थाना पहुंच गए और पुलिस को बताया कि मैं अपने पत्नी को मार दिया हूं जहां पुलिस भी अचंभित हो गया और उसे पूछताछ करने लगा जहां उसने बताया कि मैं अपने पत्नी को गांव के खेत में पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया हूं ।जहां पुलिस वाले उसे मौके पर गाड़ी में बैठा कर घटनास्थल पहुंचा जहां उसके पत्नी खून से लथपथ खेत पर पड़ी थी। अभी तक क्या कारण से अपने पत्नी निशा साहू को मौत के घाट उतारा है इस बात का पता स्पष्ट नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर कर रहा है कि आखिर उसके पति क्या कारण से अपने पत्नी को मौत के घाट उतारा है। इस बात की जानकारी लगते ही गांव में सनसनी फैल गई है