कांग्रेस की नई सरकार ने भाजपा सरकार के सभी पुराने कामों पर रोक लगा दी
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नई सरकार ने भाजपा सरकार के सभी पुराने कामों पर रोक लगा दी है। इस आशय के आदेश दो दिन पहले सभी विभागों को मंत्रालय से जारी कर दिए गए हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि अब काम की प्राथमिकता बदलेगी और नई सरकार जनहित में की गई घोषणाओं के मुताबिक चलेगी। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अफसरों से विभागवार कार्ययोजना बनाने को कहा है। नई कार्ययोजना बनने के बाद काम की प्राथमिकता तय की जाएगी।
माना जा रहा है कि नई सरकार सड़क, पुल, बिल्डिंग आदि का विकास करने की बजाए आम जनता, छात्रों, किसानों आदि को सीधे लाभ पहुंचाने वाली परियोजनाओं को प्राथमिकता देगी। इससे प्रदेश में करीब 25 हजार करोड़ की परियोजनाओं के ठप पड़ने की संभावना है। कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में ऐसे कई वादे किए हैं जिन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाना है। इसमें बरोगजगारी भत्ता, वृद्धावस्था पेंशन, कर्मचारियों की वेतनवृद्धि आदि योजनाओं पर काफी पैसा खर्च होगा। इसीलिए सरकार ऐसी योजनाओं पर कटौती करने जा रही है जिनमें अधोसंरचना के विकास के नाम पर मनमानी खर्च किया जाता रहा है। सरकार की रोक के बाद अभी सूची बनाई जा रही है कि किन कामों को रोकना है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117