Uncategorized

रतनपुर में खाकी का रौब दिखाकर पुलिस वालों ने जुआरियों को धमकाया, जुए के लाखों रुपए कर लिए हजम

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ पुलिस इन दिनों जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाया है जिसमें जुआ खेलने वालों की धरपकड़ की गई। इसी तरह कल रात रतनपुर पुलिस ने एक जुआ के फड़ में छापा मारकर 13 लोगों को गिरफ्तार किया। और उनके पास से मोबाइल फोन, मोटर साइकिल समेत 1 लाख 40 हजार रुपये जब्ती दिखाई। लेकिन मामले में ट्विस्ट तब आ गया जब जुआ खेलते समय पकड़े गए एक आरोपी ने ही पुलिस की पोल खोल दी।

बताया जाता है कि इस जुआ रेड में पुलिस को करीब 6 लाख रुपये मिला, उसमें से सिर्फ एक लाख 40 हजार रुपये की जब्ती दिखाई गई। जुआरियों ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर दावा किया कि पुलिस ने लाखों रुपए हजम कर लिया।

पुलिस की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक रतनपुर पुलिस और एसीसीयू टीम की संयुक्त टीम ने दिनांक 28/10/2022 को जरिये मुखबीर उमनि.एवं वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक महोदय को सूचना प्राप्त हुआ कि करैहापारा रतनपुर में के पास कुछ लोग रूपयों पैसों का दाॅंव लगाकर ताश के 52 पत्ती से जुआ खेल रहें हैं कि सूचना पर रेड कार्यवाही हेतु एसीसीयू व थाना रतनपुर की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश पर थाना प्रभारी के हमराह मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर जुआड़ियान से 1 चादर,52 पत्ति ताश,बिजली तार व बल्व नगदी रकम 140000रू 14 नग स्क्रीनटच मोबाईल व 08 नग मो.सा. के साथ आरोपिगण से समक्ष गवाह के जप्त कर, आरोपियों को जप्त मशरूका के थाना लाकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह एसीसीयू टीम से उपनिरी.अजय वारे आर. हेमंत सिंह, दीपक गोविंद, विवेक राय व थाना रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिंन्हा, सउनि, ओंकार बंजारे, आर. दीपक मरावी,सचिन तिवारी का विशेष योगदान रहा।

अब जुआरियों का पैसा हजम करने का आरोप लगने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस ने जुए में जब्त रकम को कम क्यों बताया। बिलासपुर आईजी और एसपी के पास अब इसकी लिखित शिकायत की तैयारी शुरू हो गई है। देखने वाली बात होगी कि इस शिकायत पर कौन कौन निपटेगा।

वहीं, इस मामले पर रतनपुर पुलिस का पक्ष लेने का प्रयास किया गया। पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। यदि पुलिस अपना पक्ष रखेगी तो उसे अपडेट किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button