छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्कंदआश्रम मे स्कन्दषष्ठी रजत जयंती समारोह की गौ पूजा से हुई दूसरे दिन की शुरूआत

भिलाई। स्कंदआश्रम मे स्कन्दषष्ठी रजत जयंती समारोह के दूसरे दिन कि शुरुवात गौ पूजा से हुई । उसके बाद श्री महागणपति श्री हरिद्रा गणपती होम हुआ जो कार्यक्षेत्र मे निर्विघ्नता तथा उच्तरिय व्यापार  की संभावनावों मे वृद्धि एवं सौभाग्य प्राप्ति हेतु सम्पन्न हुआ। इसके अलावा नवग्रहदोष निवृति, मन की शांति अंतरदशा मुक्ति, ऋण विमोचन तथा कारावास में राहत हेतु हवन हुआ।

दोपहर मे अपामृत्यु दोष निवृति तथा सभी पुरानी बीमारियो से राहत और मृत्युभय निवृति हेतु सम्पन्न हुआ।  सांध्यकालीन समारोह की शुरुवात मान्यूसुकतम हवन से हुआ जो शत्रुभय जलोधर से मुक्ति हेतु सम्पन्न हुआ। शाम 07.30 बजे  दृष्टिअपचार दोष निवृतिद्व बुराई नकरातमक विनाशकरी अंधेरों बलो और भय से निवारनार्थ  सर्वेश्वर हवन सम्पन्न हुआ। रात्री 08.30 बजे पिशाच बाधा निवारणद्व दुष्ट गृह दोष निवारण तथा अवसाद से विमोचन हेतु अघोरारुद्र हवन हुआ7 रात्री 09.30 दीप आराधना एवं प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button