छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास हुए गौरी-गौरा विसर्जन में शामिल

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास हुए गौरी-गौरा विसर्जन में शामिल

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
गौरी गौरा पूजन और विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास।
दीपावली के दूसरे दिन गौरी-गौरा पूजन विसर्जन का कार्यक्रम किया जाता है, इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पिछड़ा वर्ग एवं प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिहार, आज अपने सहयोगियों सहित नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 67 विद्यासागर नगर, छोटी कोनी में गौरा-गौरी पूजा, विसर्जन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी समाज एवं उपस्थित जनसमुदाय को गौरी गौरा पूजन कार्यक्रम की बधाइयां दी एवं भगवान गौरा-गौरी भगवान शिव माता पार्वती से प्रार्थना की उपस्थित जनों के जीवन सुखमय व मंगलमय हो।
इस अवसर पर श्रीत्रिलोक श्रीवास के साथ सुरेंद्र पांडे, दीपक यादव, कमलेश सिंह, सोनू राजपूत, सोनू पटेल, अभय तिमोथियस, शंकर मरावी, चेतराम धीवर, मन्नू यादव, मुकेश यादव पवन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
गौरी-गौरा पूजा, विसर्जन कार्यक्रम का उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की हैं और कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवासजी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button