*नवागढ़ में हुआ विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन, शिविर में 229 हितग्राहियों का हुआ स्वास्थ्य जांच*

बेमेतरा:- आजादी के 75वी. वर्षगाठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बुधवार को बेमेतरा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ में विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में विधायक एवं संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छ.ग. शासन एवं कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने मेला स्थल का जायजा लिया तथा हितग्राहियों से चर्चा कर सुविधाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में अध्यक्षता अंजली मारकंडे जनपद पंचायत अध्यक्ष, तिलक घोष अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ एवं जीवनदीप समिति सदस्य रितेश तिवारी, आकाश, दीवान, मुकेश बिसेन, लव जांगडे़ एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया। मुख्य अतिथि बंजारे द्वारा हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किया गया, जिसमें हितग्राही को 05 लाख तक की स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। संसदीय सचिव ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा शासन द्वारा दिया जा रहा है, जिसका लाभ आम लोगों द्वारा अधिक से अधिक लिया जाना चाहिए। उनके द्वारा ग्रीष्म कालीन में होने वाले महामारी से बचाव हेतु स्वच्छता का ध्यान रखने, स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने एवं लू से बचने हेतु कहा गया।
शिविर में डिजीटल हेल्थ पहचान कार्ड, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच, मुुख और अन्य कैंसर की स्कीनिंग की गई। कुष्ठ रोगियों की पहचान भी हुई। गर्भवती महिलाओं में एनिमिया जांच के अलावा सुरक्षित प्रसव हेतु काउंसलिंग भी किया गया। शिविर में 229 हितग्राहियों की जांच की गई जिसमें 129 हाईपरटेंशन, 115 डायबिटीस, 40 मोतियाबिंद की स्क्रिनिंग, 72 पी.एम.जे.ए.वाय गोल्डन कार्ड एवं 38 हितग्राहियों का डिजीटल हेल्थ आई.डी. बनाया गया। डॉ. सतीश शर्मा पैथोलॉजी विशेषज्ञ जिला अस्पताल द्वारा लू से बचाव एवं उपचार की जानकरी दिया गया एवं अन्य कार्यक्रम से भी अवगत कराया गया। कार्यकम में अनुविभागीय अधिकारी रा. नवागढ़ प्रवीण तिवारी, तहसील के.आर. वासनिक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे, जिला सलाहकार, आर.एम.एन.सी.एच. शोभिका गजपाल, जिला डाटा प्रबंधक मयंक जैन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बोधेश्वर वर्मा, डॉ. याशिका ठावरे, डॉ. एम रजा, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक चंद्रकुमार देवांगन, बी.ई.टी. ओ. परिगनिहा, ध्रुवे एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं आजमन उपस्थित थे।