अवैद्ध देशी कट्टा से लोगों को डराने धमकाने वाला आरोपी सकरी पुलिस की गिरफ्त में
अवैद्ध देशी कट्टा से लोगों को डराने धमकाने वाला आरोपी सकरी पुलिस की गिरफ्त में।
भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
बिलासपुर/सकरी
मुखबिर से सूचना मिली की सूर्यवंशी मोहल्ला के पास आम जगह में विक्की उर्फ विक्रम कुमार सूर्यवंशी नामक व्यक्ति के द्वारा अपने हाथ में एक देशी कट्टा रखकर आस पास के, लोगो एवं आने जाने वालो को दिखाकर डरा धमका रहा है। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया तत्पचात् उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के द्वारा उक्त आरोपी को तत्काल गिरफतारी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना सकरी से सउनि उदयभान सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपी विक्की उर्फ विक्रम कुमार सूर्यवंशी पिता दौलत राम सूर्यवंशी उम्र 19 साल निवासी सकरी को एक देशी कटटा के साथ पकडा गया और उसेे दिनॉक 22 अक्टूबर 2022 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही।
आरोपी के कब्जे से एक नग देशी कट्टा किया गया जप्त।
आरोपी – विक्की उर्फ विक्रम कुमार सूर्यवंशी पिता दौलत राम सूर्यवंशी उम्र 19 साल साकिन सूर्यवंशी मोहल्ला सकरी थाना सकरी बिलासपुर छ.ग.।
प्रकरण में थाना सकरी सउनि उदयभान सिंह आर.जय साहू,, आर तरूण केशरवानी आर.मनीष साहू, की विषेष भूमिका रही।