छत्तीसगढ़ राज्य में शीघ्र ही देश ही नहीं दुनिया भर के एडवेंचर प्रेमी अपनी दस्तक देंगे
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर-पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से लोगों को आकर्षित कर रहे छत्तीसगढ़ राज्य में शीघ्र ही देश ही नहीं दुनिया भर के एडवेंचर प्रेमी अपनी दस्तक देंगे। राज्य में जंगल ट्रैकिंग की अपार संभावनाओं को बंगलुरू की प्रसिद्ध इंडिया हाईक क्लब ने हरी झंडी दे दी है। क्लब ने राज्य के जंगल में आधा दर्जन ट्रैक चिन्हित कर उसे अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। इंडिया हाईक क्लब ने पिछले महीने जंगल ट्रैकिंग कर यहां संभावनाओं की तलाश की थी।
प्रकृति की खूबसूरती को समेटे छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसी में एक है जंगल ट्रैकिंग। छत्तीसगढ़ पयर्टन मंडल ने राज्य की जंगल ट्रैकिंग की संभावना को तलाशने के लिए प्रसिद्ध इंडिया हाईक क्लब को आमंत्रित किया था। इंडिया हाईक क्लब के जंगल ट्रैकिंग टीम ने राजमेरगढ़ से भनवरटांक तक क्लब की चार टीमों ने ट्रैकिंग की थी। टीम ने इस मार्ग को जंगल ट्रैकिंग के लिए उपयुक्त माना है और इसे अपने वेबसाइट पर अपलोड किया है। जनवरी महीने में एक बार और हाईक क्लब ट्रैकिंग करेंगे। इसके बाद यह ट्रैक एडवेंचर प्रेमियों के लिए खोल दिया जाएगा। जंगल ट्रैकिंग जब एडवेंचर प्रेमियों के लिए खोल दिया जाएगा तो देश दुनिया के एडवेंचर प्रेमी अब छत्तीसगढ़ की ओर रुख करेंगे। देश दुनिया के एडवेंचर प्रेमियों की आवक से राज्य का नाम दुनिया के पैमाने स्थापित होगा। पर्यटन से जुड़े लोगों के व्यवसाय में भी वृद्धि होगी।
आधा दर्जन ट्रैक को हरी झंडी- जीएम
पर्यटन मंडल के जीएम डॉ संजय सिंह ने बताया कि इंडिया हाईक क्लब ने छह मार्गों को जंगल ट्रैकिंग के लिए उपयुक्त पाया है। शीघ्र ही इन ट्रैकों पर एडवेंचर प्रेमी जंगल ट्रैकिंग कर सकेंगे। बताया कि जंगल ट्रैकिंग के लिए राज्य में संभावना मिलना पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। पर्यटन के विकास के क्षेत्र में यह बड़ी उपलब्धि है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117