छत्तीसगढ़
घोटिया में आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

भानपुरी । बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत घोटिया मे आठ दिवसीय जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ।
ग्राम पंचायत घोटिया में जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल आठ टिमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता बढ़यी रफ्तार व उपविजेता कोलिया लायंस रही। समापन समारोह में दासरथी दिवान, सोमारू सेठी, संतोष महाजन, गुड्डू बन्छोर, हरबन्धु बघेल, किशोर बाम्बोडे, छोटू चौबे, रंजीत मेश्राम, रमेश नाग आदि मौजूद रहे।