कोविड-19: भारतीय रेल ने आइसोलेशन के लिए चार राज्यों में ट्रेन के 204 डिब्बे दिए । Kovid-19: Indian Railways has given 204 coaches of train in four states for separate habitation | nation – News in Hindi

अधिकारियों ने बताया कि ऐसे ही 54 डिब्बे दिल्ली (Delhi) के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन मेंटिनेंस डिपो (Shakurbasti Railway Station Maintenance Depot) में हैं. उनका कहना है कि भविष्य में दिल्ली को कुल मिलाकर ऐसे 500 डिब्बे (Coaches) मुहैया कराए जाएंगे.
यूपी में ऐसे 70 कोच किये गये तैनात
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार दिन में कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की किल्लत दूर करने के लिए केन्द्र दिल्ली को ट्रेन के 500 डिब्बे उपलब्ध कराएगा.भारतीय रेल ने अपने 5,000 से ज्यादा डिब्बों को करीब दो महीने पहले पृथक-वास के लिए तैयार किया था, फिलहाल उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दिल्ली ने इनकी मांग की है.
उत्तर प्रदेश में ऐसे 70 डिब्बे तैनात किए गए हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, भदोई, फैजाबाद, सहारनपुर, मिर्जापुर और झांसी में 10-10 डिब्बे तैनात किए गए हैं.
तेलंगाना को 60 तो आंध्र को दिये गये 20 कोच
दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन मेंटिनेंस डिपो में 54 डिब्बे खड़े किए गए हैं. दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर 31 मई को 160 बिस्तरों की क्षमता वाले 10 ऐसे डिब्बों की पहली खेप खड़ी की गई. अब बाकी के 44 डिब्बे भी तैनात कर दिए गए हैं.
तेलंगाना को 60 डिब्बे मिले हैं जबकि 20 अन्य डिब्बे आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में खड़े किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश ने ऐसे 24 जगहों पर 240 ऐसे डिब्बों की मांग की है वहीं तेलंगाना ने तीन जगहों के लिए 60 और दिल्ली ने ऐसे 10 डिब्बे मांगे थे.
डिब्बों में ही सभी जरूरी चिकित्सा उपकरणों का इंतजाम
स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग द्वारा बनायी गई समेकित कोविड योजना के तहत इन डिब्बों का उपयोग वहां किया जाएगा जहां राज्यों के पास कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति या संदिग्ध संक्रमण व्यक्तियों को रखने की जगह नहीं बची होगी.
इन डिब्बों में चिकित्सा से जुड़े जरुरी उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, कंबल, अन्य मेडिकल सप्लाई और संक्रमण मुक्त किए गए बर्थ उपलब्ध हैं.
मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इन डिब्बों में सिर्फ हल्के लक्षणों वाले लोगों को ही रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में आया 5.5 तीव्रता का तेज भूकंप, लोगों में दहशत, हरकत में आए CM रूपाणी




