बगावत करने वाले कांग्रेसियों को कल तक समय मिला

सबका संदेश न्यूज़ कवर्धा- नगरीय निकाय चुनाव 2019 में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकताओं को समझाइश दी गई है कि वह निकाय चुनाव में अपनी उम्मीद्वारी शून्य घोषित करते हुए पार्टी संगठन, अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन दिए जाने की घोषणा 13 दिसंबर तक करें। यह अंतिम अवसर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निर्देश दिया है कि इसके बाद भी कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपनी उम्मीदवारी समाप्त न कर चुनावी मैदान में हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी संगठन के प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जायेगा। साथ ही पार्टी के उम्मीदवारों के विरुद्ध किसी भी कांग्रेसजन द्वारा यदि विरोध में कार्य किया जाता है तो उसकी शिकायतें भी शीघ्र पार्टी कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश सभी संगठन इकाइयों को दिये गए है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100