Uncategorized

मुंडा आदिवासी समाज के 173 परिवार के लगभग 500 ईसाई धर्म अपना चुके हिंदुओं की घरवापासी सनातन धर्म हुई

धर्म जागरण समन्वय विभाग ओडिसा के संयोजन एवं आर्य समाज ,विश्वहिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में सुंदरगढ़ जिले के ग्राम जमूरला मे मुंडा आदिवासी समाज के 173 परिवार के लगभग 500 ईसाई धर्म अपना चुके हिंदुओं की घरवापासी सनातन धर्म हुई। कार्यक्रम के पहले चरण में विश्व कल्याण महायज्ञ एवम शुद्धि कार्यक्रम किया गया उसके पश्चात मुंडा जनजाति परिवार के 171 परिवारों की पैर धोकर हिंदू धर्म में घरवापासी अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव द्वारा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के साथ विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार बरपंडा , राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय जी
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक गांधी, आचार्य श्री अंशुदेव आर्य (अध्यक्ष छ. ग. प्रतिनिधि सभा),आचार्य डॉ कमल नारायण आर्य जी, वृष्टि यज्ञ विशेषज्ञ कपिल आर्य जी,आचार्य राकेश जी, गोकुल पटनायक जी, सुभाष दुआ जी (शुद्धि महासभा दिल्ली)विनय भुइयां जी क्षेत्र प्रमुख धर्म जागरण समन्वय विभागओडिसा
विक्रम आचार्य जी प्रांत संयोजक धर्मजागरण प्रमुख रहे। ज्ञात हो कि विगत वर्षों में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपने घरवापासी के माध्यम से लगभग पंद्रह हजार परिवारों को हिंदू धर्म में वापस किया है।

Related Articles

Back to top button