Uncategorized

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पोस्टर पर चला ब्लेड कांग्रेस के नेताओं थाने में दर्ज कराई शिकायत

संजय सोनी ,

रतनपुर– कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी तथा जिला उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल के नगर में लगे पोस्टर पर किसी असमाजिक तत्व ने ब्लेड चला दिया है जिसकी लिखित शिकायत नगर के कांग्रेस नेताओं ने थाने में जाकर करते हुए जांच की मांग की है,
उल्लेखनीय है कि बीते सत्रह अक्टूबर से उन्नीस अक्टूबर तक राजीव युवा मितान क्लब का कार्यक्रम महामाया धर्मशाला में आयोजित था, जिसमे प्रदेश भर के कार्यकर्ता जुटे थे, चर्चा थी कि कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों की तस्वीर वाली बेनर पोस्टर नगर के प्रमुख चौक चौराहों में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह लगाए गए थे,जिसमे प्रदेश के मुखिया सहित तमाम दिग्गज नेताओ , कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी,उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल के फोटो लगे हुए थे,जिस पर अज्ञात तत्व ने ब्लेड चला दिया है,वही समापन समारोह की रात महामाया चौक तथा भीम चौक के बीच के कई पोस्टर किसी अज्ञात ब्यक्ति ने चोरी कर लिया है,जिसकी लिखित शिकायत आरक्षी केंद्र में कर उक्त अज्ञात तत्व के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की है,शिकायत पत्र सौंपने वालों में नीरज जायसवाल(जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस) आशीष शर्मा (जिला महामंत्री) महावीर साहू (जिलाध्यक्ष,पिछड़ा वर्ग)वादिर खान,पुष्पकान्त कश्यप,(अध्यक्ष विस् यूथ कांग्रेस) यासीन अली,रवि परिहार,अमित दुबे,सहित अन्यजन शामिल थे,

Related Articles

Back to top button