छत्तीसगढ़

Bilaspur दुर्गा विसर्जन के दौरान उपद्रव फैलाने वाला गुंडा बदमाश नवीन तिवारी का निकला जुलूस* *फरार आरोपी को रायगढ़ मे दबिश देकर किया गिरफ्तार

*दुर्गा विसर्जन के दौरान उपद्रव फैलाने वाला गुंडा बदमाश नवीन तिवारी का निकला जुलूस*
*फरार आरोपी को रायगढ़ मे दबिश देकर किया गिरफ्तार*

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर
*बिलासपुर में पिछले दिनों दुर्गा विसर्जन के दौरान उपद्रव को अंजाम देने वाले आरोपी नवीन तिवारी का कोतवाली पुलिस ने सिम्स हॉस्पिटल तक जुलूस निकाला, देर रात उसे लेकर पुलिस रायगढ़ से बिलासपुर पहुंची थी, घटना को अंजाम देने के बाद नवीन तिवारी फरार हो गया था इसके बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी बीते दिन एक आरोपी को कोतवाली पुलिस में सरकंडा इलाके से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर नवीन तिवारी को रायगढ़ के रेलवे कॉलोनी के एक मकान से गिरफ्तार किया गया।*
*दुर्गा विसर्जन के दौरान दो गुटों में सिम्स चौक और करोना चौक के पास मारपीट हो गई थी, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था वहीं मामले में पुलिस ने बड़ी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन उपद्रव को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी नवीन तिवारी मौके से फरार चल रहा था, जिसके बाद अब पुलिस कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने इस मामले में नवीन तिवारी पिता ओम प्रकाश तिवारी उम्र 32 वर्ष, निवासी शिव चौक कुदुदण्ड, थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर*

*पंकज कुमार पिता जयंद्र कुमार, उम्र 26 वर्ष, निवासी राजघराना कालोनी उस्लापुर, थाना सकरी जिला बिलासपुर।*

*मनीष वर्मा पिता रमेशचंद्र वर्मा, उम्र 26 वर्ष, निवासी आनंद नगर उस्लापुर, थाना सकरी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया है।*

*पुलिस ने बताया की दिनांक 07.10.2022 को दुर्गा विसर्जन के दौरान सुबह लगभग 4.30 बजे रिवर व्यू से सिम्स के रास्ते होते हुए चिंगराजपारा सरकण्डा के दुर्गा समिति “माँ आदर्श दुर्गोत्सव समिति रपटा चौक एवं देवकीनंदन चौक से “कुदुदण्ड शिव दुर्गोत्सव समिति नवीन तिवारी के नेतृत्व में सिम्स चौक पहुंची। सिम्स चौक में आगे बढ़ने की बात को लेकर चिंगराजपारा दुर्गाउत्सव समिति के सदस्यो द्वारा विवाद शुरू किया गया। नवीन तिवारी व उनके साथियो के द्वारा सरकण्डा दुर्गोत्सव समिति के लोगो व उनकी गाड़ियों पर पथराव किया गया, जिससे उनकी गाडी क्षतिगस्त हो गई एवं दुर्गा समिति के सदस्यों को चोट आई। इसके उपरांत दोनो समिति के सदस्य अपने-अपने प्रतिमाओं को लेकर विसर्जन हेतु गोल बाजार कि ओर आगे बढ़ गए। सुबह करीबन 6.00 बजे करोना चौक के पास कुदुदण्ड समिति के सदस्यो एवं उनकी गाडियो पर सरकण्डा क्षेत्र के लोगो के द्वारा उनकी गाडियो पर लाठी डण्डा व पत्थर से तोडफोड किया गया एवं समिति के लोगों को चोट पहुंचाया गया।*

*घटना उपरांत दोनो दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कर थाना सिटी कोतवाली में अपराध के 390/2022 धारा 294, 323, 506, 427, 147, 148, 149, 307 भादवि एवं अपराध कमांक 391/2022 धारा 294, 323, 506, 427, 147, 148, 149, 307 भादवि के प्रकरण में दोनो पक्षो के कुल 19 आरोपियो को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।*

*प्रकरण में अन्य फरार आरोपी नवीन तिवारी, मनीष वर्मा एवं पंकज कुमार घटना दिनांक से फरार थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मारूल माथुर द्वारा मामले में फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू एवं पूजा कुमार (भापुसे) के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ एवं ए.सी.सी. यू. टीम द्वारा दिनांक 19:10:2022 को आरोपी नवीन तिवारी, मनीष वर्मा एवं कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।*

Related Articles

Back to top button