छत्तीसगढ़

Kawardha श्री योग वेदांत सेवा समिति रायपुर के सदस्यों ने सैकड़ों आदिवासी परिवारों में भंडारे का आयोजन किया।

 

*श्री योग वेदांत सेवा समिति रायपुर के सदस्यों ने सैकड़ों आदिवासी परिवारों में भंडारे का आयोजन किया।*

कवर्धा छत्तीसगढ़
आपको बता दें कि कवर्धा सहित पूरे भारतवर्ष में पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं युवा सेवा संघ के सदस्यों के द्वारा समाज उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्प चलाए जाते हैं।

इसी कड़ी में आज श्री योग वेदांत सेवा समिति रायपुर के सदस्यों द्वारा दीपावली के निमित्त ग्राम-राली (तरेगांव जंगल) ब्लॉक-बोड़ला जिला-कबीरधाम में आस-पास के गांव छिंदपुर, राली, अमलिडिह, पाखापनी, के सैकड़ों आदिवासी परिवारों में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े, कंबल, साड़ी, अनाज, मिठाई, दीपक, तेल, जूता नगद दक्षिणा सहित विभिन्न सामग्रियों वितरण की गई।तदोपरांत 350-400 आदिवासी परिवारों में भोजन भंडारे का भी आयोजन किया गया।

श्री योग वेदांत सेवा समिति के द्वारा भंडारे में दैनिक जीवनोपयोगी सामग्री पाकर आदिवासी परिवारों कि इस बार की दीपावली की खुशी दोगुनी हो गई। सभी काफी उत्साहित थे।

आपको बता दें कि पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित युवा सेवा संघ एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष में इसी प्रकार के भंडारे का आयोजन कर अपनी दीपावली मनाते हैं।

श्री योग वेदांत सेवा समिति रायपुर के द्वारा भी प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर आदिवासी परिवारों में भंडारे का आयोजन करने के लिए कबीरधाम जिले के घनघोर जंगल में निवास करने वाले आदिवासी परिवारों के बीच आकर भंडारे का आयोजन करते हैं।

 

इस मौके पर संत श्री आसारामजी बापू आश्रम रायपुर की संचालिका अनीता दीदी, श्री योग वेदांत सेवा समिति रायपुर के सदस्यों में रामदयाल पाटीदार, रवि कुकरेजा, बोधनराम साहू, घनश्याम साहू, मोती भाई, गोपाल भाई,
बिहारी बैगा, तिहारी बैगा, श्री राम, पन्द्राम, कौशल ताराम, रमेश चंद्रवंशी, दरबार ध्रुवे, नरेश साहू, बलराम कौशिक, खिलावन पाठक सहित दर्जनों सेवाधारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button