छत्तीसगढ़
Bilaspur जन जागरुकता कार्यक्रम, यातायात पुलिस बिलासपुर
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221019-WA0056.jpg)
*जन जागरुकता कार्यक्रम, यातायात पुलिस बिलासपुर*
भूपेंद्र रिपोर्टर…
बिलासपुर
*यातायात पुलिस बिलासपुर के तत्वावधान में लगातार चल रहे यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज बोदरी स्थित एलसीआईटी कॉलेज में यातायात जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर यातायत के सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे और उनकी टीम ने कॉलेज के छात्र छात्राओं को सुरक्षित यातायात के नियमों के साथ-साथ सड़क दुर्घटना के कारण एवं निवारण एवं गुड सेमिरिटन के संबंध में सविस्तार जानकारी दी*