छत्तीसगढ़

नाबालिक अपहृता को जीपीएम पुलिस ने किया बिहार से बरामद

*👉नाबालिक अपहृता को जीपीएम पुलिस ने किया बिहार से बरामद*

*👉शादी का झांसा देकर अपहरण करने वाला आरोपी भी हुआ गिरफ्तार*

*👉आरोपी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में*

*👉थाना पेंड्रा/अपराध क्रमांक 328/22 धारा 363, 366, 376 भादवि, 4,6 पास्को एक्ट*

*👉आरोपी:- गौतम कुमार चौधरी पिता भोला चौधरी उम्र 21 साल निवासी महना थाना एवं जिला बेगूसराय बिहार*

मामला थाना पेंड्रा का है प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से स्कूल जाने के नाम से दिनांक 13/08/2022 को सुबह 8:00 बजे निकली थी जो घर वापस नहीं आई थी रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था औऱ मामले की विवेचना की जा रही थी

थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, *पुलिस अधीक्षक श्री यू. उदय किरण* के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेंड्रा को प्रकरण में तत्काल अग्रिम कार्यवाही का निर्देश दिए।

थाना पेंड्रा की टीम के द्वारा साइबर सेल की मदद से बेगूसराय पहुंचकर दबिश देकर अपहृता को आरोपी से बरामद कर प्रकरण वैधानिक कार्यवाही करते हुए , अपहृत बालिका को उसके वरिसानो को सौंपकर प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 4,6 पास्को एक्ट जोड़कर आरोपी गौतम कुमार चौधरी पिता भोला चौधरी उम्र 21 साल निवासी महना थाना एवं जिला बेगूसराय बिहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button