त्तीसगढ़ में मंहगाई के लिए कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार की देन है,जब भी छत्तीसगढ़ में ईडी कार्यवाही करते है तब तब भूपेश बघेल का पेट दर्द चालू हो जाता
छत्तीसगढ़ कवर्धा-
भ्रष्टाचार का गढ़ नवा छत्तीसगढ़ – पीयूष सिंह
भारतीय जनता युवा मोर्चा कबीरधाम द्वारा भ्रष्टाचार एवं ईडी के कार्यवाही में भूपेश सरकार का विरोध के खिलाफ सभी मंडलो पर कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया गया भाजयूमो जिला अध्यक्ष पीयूष सिंह ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है लगातार आईएएस आईपीएस अधिकारियों के यहां से सोना हीरा व करोड़ो में कैश बरामद हो रहा है सौम्या चौरसिया के बाद रानू साहू , जे पी मौर्य , समीर बिश्नोई जैसे नाम आगे आरहे कोयला में भी 25 रुपये क्विंटल सीमेंट के प्रति बोरी 25 रुपये मुख्यमंत्री के पास पहुँच रहा आज छत्तीसगढ़ में मंहगाई के लिए कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार की देन है,जब भी छत्तीसगढ़ में ईडी कार्यवाही करते है तब तब भूपेश बघेल का पेट दर्द चालू हो जाता है , आमजनमानस महंगाई से त्रस्त है , जिसके विरोध स्वरूप भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिले के समस्त मंडल में कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया
उक्त पुतला दहन के कार्यक्रम में भाजयुमो जिला मंत्री अरविंद वर्मा, सौरभ सिंह,अजय ठाकुर,जिला कार्यालय प्रभारी निलेश चंद्रवंशी ,शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल साहू,मुकेश सेन, योगेन्द्र सिंह,आशिष सोनी,निलकमल धावलकर,तोपसिंह नेताम,अमर लहरें, तुषार शर्मा,संजीव कुर्रे ,कमलेश एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे