छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पीलिया व डेंगू पीडि़त युवक की मौत

दुर्ग। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा डेंगू व पीलिया के रोकथाम के लिए जारी कवायदों के बावजूद बुधवार की रात कसारीडीह के एक युवक की मौत हो गई। शहर में इस सत्र की यह डेंगू व पीलिया से पहली मौत है। मृतका तुलेश कुमार साहू उर्फ राजू 35 वर्ष पिता गोविंद राम साहू सडक़ नं.-1 कसारीडीह दुर्ग का निवासी था। वह इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता था। उसका 8 वर्ष का एक छोटा बच्चा है। वर्तमान में उसकी पत्नी गर्भवती है। तुलेश की मौत के बाद परिजनों में मातम का माहौल है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक तुलेश कुमार साहू उर्फ राजू का 10 दिन पूर्व अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था। स्वास्थ्य में सुधार नही होने से परिजनों द्वारा तुलेश को उपचार के लिए सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई ले जाया गया, तब परिजनों को तुलेश के पीलिया व डेंगू से पीडि़त होने की जानकारी लगी। सेक्टर-9 अस्पताल के चिकित्सकों की सलाह पर तुलेश को 11 सितंबर को रामकृष्ण केयर हॉस्पीटल रायपुर में दाखिल करवाया गया था। जहां उसका 8 दिनों तक इलाज चला, लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया और बुधवार की रात उसने दम तोड़ दी। पीलिया व डेंगू से मौत की खबर से क्षेत्र के लोग सकते में आ गए है।

Related Articles

Back to top button