छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन के कार्याें में लायें तेजी

*जल जीवन मिशन के कार्याें में लायें तेजी*

*जल जीवन के कार्याें की समीक्षा*

भूपेंद्र रिपोर्टर बिलासपुर,
*कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने ग्रामवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्याें में गति लाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी कार्याें का कार्यादेश जल्द जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयश्री जैन, नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित पीएचई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।*
*कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्याें को प्राथमिकता में लेकर तकनीकी स्वीकृत हो चुके कार्याें के लिए एजेंसी तय करते हुए सभी कार्याें का कार्यादेश जारी करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इस माह के अंत तक सभी कार्याें का कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका समाधान तत्काल सुनिश्चित करें, जिससे लक्ष्य को निर्धारित समय पर प्राप्त किया जा सके। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति का कार्याेत्तर अनुमोदन दिया गया।*
*कार्यपालन अभियंता ने आबंटन एवं व्यय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में अब तक 46 करोड़ 59 लाख 60 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई है। जिसमें से 37 करोड़ 18 लाख 53 हजार रूपये की राशि व्यय की जा चुुकी है। इनमें कवरेज, सपोेर्ट और जलगुणवत्ता मद शामिल है।*

Related Articles

Back to top button