छत्तीसगढ़

22 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीडा प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

22 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीडा प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

मुख्य अतिथि श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया ने की प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा

बाल बैडमिंटन14 से 19 वर्ष व्हालीबाल 17 से 19 वर्ष ,”फिल्ड आर्चरी”-19 वर्ष, खेलों बालक/बालिका,ड्राप रो बाल,बालिका क्रिकेट सम्मिलित हैं। बस्तर-बिलासपुर-दुर्ग-रायपुर-सरगुजा ,5 खेल क्षेत्र के खिलाडी दिखायेंगे अपना जौहर

 

22 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह माननीया श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया के मुख्य आतिथ्य व श्रीमति सुशीला रामकुमार भट्ट अध्यक्ष जिला
पंचायत कबीरधाम की अध्यक्षता एवं श्री ऋषि कुमार शर्मा-अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा, श्रीमती इन्द्राणी दिनेश चंद्रवंशी – “अध्यक्ष” जनपद पंचायत कवर्धा, श्री कन्हैया अग्रवाल सदस्य छ.ग. राज्य अक्षय उर्जा विकास प्राधिकरण छ. ग. शासन, श्री हरी पटेल, “सदस्य”शाकम्भरी आयोग, छ. ग. शासन, श्रीनीलकण्ठ साह “अध्यक्ष” कृषि उपज मंडी कवर्धा श्री जमील खान-“उपाध्यक्ष” नगर पालिका परिषद कवर्धा, श्री प्रमोद लूनिया-प्रांतीय उपाध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्टस. सेल छ.ग., श्री मोहित माहेश्वरी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी कवर्धा, श्री मनीष कुमार जिला समन्वयक राजीव यूवा मितान
क्लब -कबीरधाम के “विशिष्ट आतिथ्य” में, छत्तीसगढ़ के राजगीत-“अरपा पैरी के धार…….” के गान पश्चात् अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया । उक्त अवसर पर मंचस्थ अतिथियों तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अध्यक्ष, कलेक्टर कबीरधाम श्री जनमेजय महोबे, समिति के उपाध्यक्ष डॉ. लाल उमेद सिंह आई. पी. एस. पुलिस अधीक्षक-कबीरधाम, श्री संदीप कुमार अग्रवाल कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम,राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के संगठन सचिव श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी-कबीरधाम, जिला खेल अधिकारी श्रीमती आरती पांडेय, जिला खेल अधिकारी-खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला स्तरीय संयोजक श्री यू.आर. चंद्राकर सहायक संचालक, श्री विनोद श्रीवास्तव- डी.एम.सी., सह संयोजक श्री एच.डी. करैशी सहायक जिला कीडा अधिकारी कबीरधाम का व्यायाम शिक्षिका संगीता साहू एवं साथियों द्वारा पुष्पमाला एवं बैज लगाकर, व शिक्षक सुभान अली हाशमी, नंदराम पाटिल, तिलगाम सर द्वारा स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण पश्चात मास्टर ऑफ सेरेमनी श्री राकेश पी. नाथ के नेतृत्व में पाँच खेल क्षेत्रों के खिलाडियों ने जिला संगठन आयुक्त स्काउट अजय चंद्रवंशी के मार्गदर्शन व रोवर लीडर विजय साहू के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि.-पांडातराई के स्काउट-गाइड की बैण्ड की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के ध्वज को मेजबान दुर्ग खेल क्षेत्र की विभा ठाकुर, बस्तर खेल क्षेत्र का ध्वज कु सोनिका ठाकुर, बिलासपुर का सुशांत यादव, दुर्ग का ध्वज शिल्पा, रायपुर का ध्वज सुरूचि पांडेय, सरगुजा को ध्वज सुरेखा पैकरा लेकर प्रतिनिधित्व कर रहे थे । आकर्षक मार्चपास्ट पश्चात् “खिलाड़ी-मीरा साहू” ने सभी
उपस्थितों को शपथ दिलाई। 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के अध्यक्ष, कलेक्टर कबीरधाम श्री जनमेजय महोबे, ने अपने स्वागत उदबोधन देते हुए, खिलाडी का उत्साहवर्धन किया।

“खेल में दो बातें होती है, एक-हार, दूसरी जीत, हारने वाला, पुनः जीतने के प्रयास करता है, तथा जीतने वाला और आगे बढ़ने के लिए प्रयास करता है ।””उक्त उदगार खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए, विशिष्ट अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन में ऋषिकुमार शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद-कवर्धा ने कहा कि स्टेडियम को और सुविधायुक्त बनाया जायेगा।
जिला पंचायत-कबीरधाम, अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाडीयों को शुभकामनाये दी। जनपद पंचायत -कवर्धा अध्यक्ष इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी ने अपने उद्बोधन
में” खेल को खिलाड़ी भावना से खेलने तथा कहा कि-कठिनाई और मेहनत के बगैर सफलता असंभव है।”मुख्य अतिथि श्रीमती ममता चंद्राकर” विधायक पंडरिया” ने विभिन्न खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने, छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं व प्रयासों का उल्लेख किया,उन्होंने कहा कि –छ.ग.के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने “छत्तीसगढी ” खेलों को बढावा देने के लिए”छत्तीसगढ ओलंपिक” की शुरूआत की है । मुख्य अतिथि श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक द्वारा मंच से कार्यक्रम की विधिवत घोषणा होते ही, आतिशबाजी के बीच, पाँचों खेल क्षेत्रों के खिलाडियों के चेहरे उत्साह से भर उठे ।
उदघाटन समारोह का मंच संचालन सेवानिवृत्त व्याख्याता आदित्य श्रीवास्तव, तथा मीरा देवांगन “शिक्षिका” ने की ।उद्घाटन समारोह में श्री यू. आर. चंद्राकर सहायक संचालक के संयोजन तथा कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय-कबीरधाम की अधीक्षिका श्रीमति संगीता ठाकुर “निर्देशन ” में छत्तीसगढ़ की संस्कृति-परंपरा पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने खिलाडियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
। 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीडा प्रतियोगिता 2022-23 में मंच पर सेवानिवृत्त होने वाले प्राचार्य श्री के. एल. चौधरी तथा दीर्घ अवधि से प्रतियोगिताओं में मंच संचालन करने हेतु सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं कबीरधाम के प्रथम राष्ट्रपति पुरस्कृत व्याख्याता श्रीआदित्य श्रीवास्तव का शाल, श्रीफल, तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के संगठन सचिव श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ, 22वीं राज्य स्तरीय शालेय कीडा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल होने, एवं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उक्त आयोजन में स्वामी करपात्री जी के प्राचार्य डी. एस. जोशी, प्राचार्य आर. एस. धुर्वे, प्राचार्य आर. एल. बारले, प्राचार्य विजय कुमार खरे, एम्. आई. एस. प्रशासक सतीश यदु, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी-कवर्धा संजय कुमार जायसवाल, बोडला ‘बीईओ-ए.के. सहारे, लोहारा बीईओ-श्री संतोष भास्कर पंडरिया बीईओ-श्री फिरोज खान, एस. के.निर्मलकर कनिष्ठ लेखा परीक्षक, दिनेश कुमार साहू व्यायाम शिक्षक, pti अश्वनी चंदाकर प्राचार्य आर. पी. सिंह, पीटीआई अजीज खान, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल केशरवानी, पीटीआई आदित्य द्विवेदी, जेवियर एक्का, अजय कुमार साहू दीनमधुर वर्मा सुखचंद डाहिरे, दीपेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र, एस. पी. गुप्ता प्रधानपाठक, धर्मेन्द्र शर्मा प्रधानपाठक व मंच संचालन में व्याख्याता राजेश तिवारी व शिवेन्द्र चंद्रवंशी, का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता 21 अक्टूबर 2022 तक आयोजित होगी। खेल क्षेत्र बस्तर के जनरल मैनेजर रमेश सिंह,बिलासपुर के जनरल मैनेजर अमित तिवारी,दुर्ग खेल क्षेत्र के जनरल मैनेजर एच.डी.कुरैशी,रायपुर के लालबहादुर सोनकर,सरगुजा के जनरल मैनेजर मनमोहन प्रसाद ,अपने-अपने खिलाडियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल करायेंगे। आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम के गुप्ता ने किया।मैदान निर्माण सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री एच डी कुरैशी के नेतृत्व में सभी पी टी आई ने किया।

Related Articles

Back to top button