जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के उपाध्यक्ष आकाश यादव नेतृत्व में रक्तविरों ने 115 किलोमीटर दूर तय कर रात्रि 11:30 किया रक्तदान
बिलासपुर छत्तीसगढ़
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के उपाध्यक्ष आकाश यादव नेतृत्व में रक्तविरों ने 115 किलोमीटर दूर तय कर रात्रि 11:30 किया रक्तदान जरूरतमंद मरीजों को तत्प्रता के साथ निःशुल्क ब्लड़ उपलब्ध कराने के लिए जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर छत्तीसगढ़ के नाम से पिछले 8 साल पहले 10 जुलाई 2014 को युवाओं से मिलकर किया था
रायपुर फरिश्तों से कम नही होते वह रक्तदाता जो एक आवाज पर रक्तदान करने पहुच जाते है !
NH, MMi नरायणा हॉस्पिटल रायपुर में एक पेसेंट को ऑपरेशन के दौरान तत्काल B निगेटिव ब्लड़ के आवश्कता पड़ने पर जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर छत्तीसगढ़ के समिति के उपाध्यक्ष आकाश यादव को जानकारी मिलते ही समिति के वाट्सप मीडिया में फार्मेट बना कर सेयर किया रेयर ग्रुप होने के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा फिर साहिल कौशिक रवि गुप्ता ललित कौशिक राहुल कश्यप से बात हुआ सभी युवाओं ब्लड़ डोनेट के लिए राजी हो गए फिर समिति के उपाध्यक्ष आकाश ने तत्परता के साथ अपने सभी कार्य छोड़कर 115 km, दूर तय कर निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद ऑपरेशन मरीज के लिए सभी लोग अपने अमूल्य ब्लड Bनिगेटिव ब्लड़ डोनेट करने तत्काल तत्काल रात्रि 11: 30 बजे NH, MMi नरायणा हॉस्पिटल पहुचकर अपना अमूल्य B निगेटिव ब्लड़ डोनेट किया ऐसे वीर रक्तदानी को इनकी स्वस्थ जीवन व उज्जवल भविष्य की हम प्रभु श्री रामचंद्र के कामना करते है!!
सेवा भावनाओं को नमन करता है
रक्तदान महादान करके देखो अच्छा लगता है!💐✍️🩸
कार्यालय तख़तपुर
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर +918120128672 छत्तीसगढ़